Lok Sabha Chunav 2024: बिहार के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राजद की प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पुत्री मीसा भारती के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बूढ़ा' कहे जाने पर बीजेपी (BJP) और जदयू (JDU) ने पलटवार किया है. जदयू (JDU) ने कहा कि पिछड़े वर्ग से आने वाले प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी उनकी बौखलाहट को दिखाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीसा भारती के बयान के बाद बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने मीसा भारती के संस्कार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बयान उनका संस्कार दिखाता है.


उन्होंने कहा कि बिहार में ही वीर कुंवर सिंह ने 80 साल की उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे. यह जंगलराज और भ्रष्टाचार वाले लोग हैं, इनसे ज्यादा आशा नहीं की जा सकती.


जदयू (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पिछड़े वर्ग से आने वाले प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणी उनकी बौखलाहट को दिखाता है. मुझे लगता है कि मीसा अपने पिता जी को भी उसी शब्दों से संबोधित करती होंगी.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav: नीतीश कुमार खोलेंगे नौकरी का पिटारा, एक साल में 5 लाख लोगों को जॉब देने का वादा


दरअसल, मीसा भारती ने गुरुवार को पटना के बिहटा में एक सभा के दौरान अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि एक तरफ आप नौजवानों के लिए अग्निवीर योजना लेकर आए हैं, जिसमें नौजवान 4 साल में रिटायर होकर घर बैठेगा और ये 'बूढ़ा' प्रधानमंत्री 75 साल की उम्र में एक और मौका मांग रहा है, लेकिन, देश की जनता बेवकूफ नहीं है. 


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Eletion 2024: शिवालय गए और महादेव का लिया आशीर्वाद, राजीव प्रताप रूडी ने सारण से भरा नामांकन


उन्होंने आगे कहा कि काठ की हांडी बार-बार चूल्हे पर नहीं चढ़ती है. यह देश बचाने का चुनाव है. यह आरक्षण और संविधान बचाने का चुनाव है. 


इनपुट: आईएएनएस