पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन सभी तीन सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी, जहां दूसरे चरण में वोट डाले गए हैं. बाकी बची 6 सीटों पर भी कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस किसी एक जाति-धर्म की पार्टी नहीं है. देश में परिवर्तन की लहर चल रही है, यही कारण है कि भाजपा की परेशानी बढ़ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से जीते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली विधानसभा के पिछले दो चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह जिस मुद्दे को उठाते थे, इससे सरकार परेशान हो जाती थी. दूसरी तरफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में बंद कर दिया गया. देश के लोकतंत्र में इस तरीके का काम पहले कभी नहीं होता था. आज मुद्दे को उठाने वालों को जेल में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा 400 पार का नारा दे रही है. इसका क्या मतलब है? वह संविधान को बदलना चाहती है. भाजपा को देश के लोग सीरियस नहीं लेते हैं.


मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पैरोल दिए जाने पर कहा कि किसकी सरकार ने उनके घर में एके-47 रखकर फंसाया गया था, यह मीडिया को दिखाना चाहिए. जिन लोगों ने अनंत सिंह को साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया, उन्होंने ही अब राजनीतिक फायदे के लिए उनको पैरोल दिलवाया. बता दें कि बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह आज यानी 5 अप्रैल को  जेल से 15 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर निकले हैं.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने पीएम मोदी पर किया हमला, कहा- देश-दुनिया घूम रहे लेकिन मणिपुर जाने की फुर्सत नहीं