JDU Attack On Congress: राजद नेताओं से लंबे समय से नाराज चल नीतीश कुमार ने आज आखिरकार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ बिहार की महागठबंधन सरकार भरभराकर गिर गई है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए और कहा कि आप सब लोगों को बता देते हैं आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी वो समाप्त हो गई. उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने की नौबत इसलिए आई क्योंकि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद जदयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि आज विपक्षी गठबंधन IDNIA समाप्त हो गया...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केसी त्यागी ने बताया कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व हड़पना चाहती थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सबको साथ लाकर इंडिया गठबंधन बनाया था. देशभर में घूम-घूमकर सबको साथ लाए. पहले ही तय हो गया था कि इंडिया गठबंधन बिना पीएम कैंडिडेट घोषित किए ही लोकसभा चुनाव लड़ेगा. लेकिन कांग्रेस के मन में खोट था. जदयू नेता ने कहा कि कांग्रेस ने INDIA का नेतृत्व हड़पने के लिए खड़गे का नाम आगे किया था. ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के जरिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे करके कांग्रेस ने चाल चली थी. हालांकि, खड़गे ने बाद में खुद मना कर दिया था कि वो पीएम कैंडिडेट बनेंगे.


ये भी पढ़ें- Bihar Political Crisis: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, RJD से ब्रेकअप की ये वजह बताई


केसी त्यागी ने दावा किया कि अब INDIA पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल हो या दिल्ली, महाराष्ट्र हो या उत्तर प्रदेश, सभी जगहों पर कांग्रेस पार्टी का किसी से गठबंधन नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को तारीख ऐसे दी जाती थी, जैसे वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आदेश दे रहे हों.