JDU Candidates List: JDU उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, शिवहर से लवली आनंद को मौका, इनका भी कटा टिकट
JDU Candidates List: एनडीए में बिहार की कुल 40 सीटों में से नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने हिस्से में 16 सीटें आई हैं. पार्टी ने अब सभी 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
JDU Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनता दल यूनाइटेड ने अपने 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं. पार्टी ने सभी 16 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने चार सांसदों के टिकट काटे हैं. इस बार शिवहर सीट से लवली आनंद को टिकट दिया गया है. तो वहीं सीतामढ़ी सीट से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से राजलक्ष्मी कुशवाहा और किशनगंज सीट से मुजाहिद आलम को मैदान में उतारा गया है.
भागलपुर से अजय कुमार मंडल
बांका- गिरधारी यादव
गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन
जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी
झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी
मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
नालंदा- कौशलेंद्र
पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
सुपौल- दिलेश्वर कामत
वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार
शिवहर- लवली आनंद
सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर
सिवान- विजय लक्ष्मी कुशवाहा
किशनगंज- मुजाहिद आलम
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लालू के इस दांव से अधर में पप्पू यादव का भविष्य! सियासी करियर पर लगा 'ग्रहण'
इन लोगों का कट गया टिकट
इस बार एनडीए में काराकाट सीट उपेंद्र कुशवाहा को मिली है. इसलिए इस सीट से जेडीयू के महाबली सिंह का टिकट कट गया है. इसी तरह से गया से विजय मांझी का टिकट कट गया है, क्योंकि यह सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है. सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर उनकी जगह पर दिनेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सिवान सीट से कविता सिंह की जगह पर विजय लक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है.