Bihar Politics: जेडीयू के कद्दावर नेता और केंद्र सरकार में मंत्री ललन सिंह ने बिहार के मुसलमानों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे प्रदेश का सियासी पारा बढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री ने रविवार (24 नवंबर) को मुजफ्फरपुर में कहा कि बिहार का अल्पसंख्यक समुदाय नीतीश कुमार की पार्टी को वोट नहीं देता है? जबकि उनके 19 वर्षों के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के लिए जितना विकास हुआ है, वह आजादी के बाद बिहार के इतिहास में किसी ने नहीं किया. उनके इस बयान से जेडीयू ने किनारा कर लिया है तो वहीं आरजेडी हमलावर है. ललन सिंह से पहले कुछ ऐसी ही बात जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कही थी. अब सवाल ये है कि आखिर जेडीयू नेता अचानक से इस तरह की बातें क्यों करने लगे?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए आपको 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को देखना चाहिए. पिछले विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को जीत जरूर हासिल हुई थी, लेकिन जेडीयू को 28 सीटों का नुकसान हुआ था. इस चुनाव में लालू यादव की आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी, जबकि एनडीए में शामिल बीजेपी को 74 सीटें मिली थीं. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई थी. आश्चर्य तो यह था कि वामपंथी दलों का बिहार में फिर से उदय हुआ और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को भी 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इतना ही नहीं नीतीश कुमार की जेडीयू के वोट प्रतिशत में 1.44% गिरावट हुई थी. जबकि आरजेडी को 4.79% वोट ज्यादा मिले थे.


ये भी पढ़ें- 'मुसलमान सबक सिखाने को तैयार...', वक्फ बिल पर मौलान अरशद मदनी ने CM नीतीश को दी धमकी


इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में आरजेडी को सीटें भले ही कम मिली हों, लेकिन उसका वोट प्रतिशत जेडीयू से ज्यादा था. लोकसभा चुनाव में एनडीए के अंदर जेडीयू-बीजेपी को 12-12 सीटें मिली थीं. वहीं लोजपा-रामविलास को 5 सीटें और हम को एक सीट कामयाबी मिली थी. महागठबंधन में आरजेडी को 4, कांग्रेस को 3 और सीपीआईएम को 2 सीटें मिली थीं. वोट प्रतिशत की बात करें तो आरजेडी का सबसे ज्यादा 22.14 फीसदी था. इसके बाद बीजेपी को 20.52 फीसदी वोट मिले थे. जेडीयू को 18.52 फीसदी लोगों ने वोट किया था. यह आंकड़े साफ बता रहे हैं कि मुसलमान अगर JDU को वोट देते तो RJD सबसे बड़ी पार्टी कैसे होती?


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!