Lok Sabha Election 2024: NDA के आगे टिक नहीं पाए थे लालू यादव के महारथी, जानें जगदानंद-मीसा भारती कितने वोटों से हारे थे
Lok Sabha Election 2024: पाटलिपुत्र सीट से उतरीं मीसा भारती को बीजेपी के रामकृपाल यादव ने हराया था. बक्सर में बीजेपी के अश्विनी कुमार चौबे के हाथों राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदा नंद सिंह को हार का सामना करना पड़ा था.
Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार यानी लोकसभा चुनाव में अब मुश्किल से एक या दो महीने का वक्त बचा है. आने वाले दो महीनों में जनता को एक बार फिर से अपना सांसद चुनने का मौका मिलने वाला है. ऐसे में समय है एक बार पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर गौर फरमाने का. पिछली बार की मोदी लहर में बिहार एनडीए को 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. NDA की इस आंधी में लालू यादव की पार्टी राजद के सभी महारथी धरासाई हो गए थे. इनमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदा नंद सिंह और लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी शामिल हैं.
पाटलिपुत्र सीट से उतरीं मीसा भारती को बीजेपी के रामकृपाल यादव ने हराया था. राम कृपाल यादव को 5,09,557 यानी 47.28 प्रतिशत वोट मिले थे. जबकि, मीसा भारती को 4,70,236 यानी 43.63 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. इस तरह दोनों के बीच मतों का अंतर केवल 39,321 का रहा था. इसी तरह से बक्सर में बीजेपी के अश्विनी कुमार चौबे के हाथों राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदा नंद सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. अश्विनी कुमार चौबे को 4,73,053 यानी 47.94 प्रतिशत मत मिले थे. तो वहीं राजद के जगदानंद सिंह को 3,55,444 यानी 36.02 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. यहां 1,17,609 मतों से हार-जीत तय हुई थी.
ये भी पढ़ें- कमल की आंधी में उड़ गए थे कांग्रेसी दिग्गज मीरा कुमार और तारीक अनवर के अलावा रंजीत रंजन, जानें कैसे और किसने बचाई थी लाज?
मधेपुरा से राजद की टिकट पर उतरे शरद यादव को भी हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव ने 3,01,527 वोटों से हराया था. दिनेश चंद्र यादव को 6,24,334 यानी 54.42 प्रतिशत वोट मिले थे. तो वहीं राजद के शरद यादव को 3,22,807 यानी 28.14 प्रतिशत मत ही मिले थे. इसी तरह से दरभंगा में बीजेपी के गोपालजी ठाकुर ने राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को पटखनी दी थी. गोपालजी ठाकुर को 5,86,668 यानी 60.79 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. उनके प्रतिद्वंद्वी अब्दुल बारी सिद्दीकी को 3,18,689 यानी 33.02 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. इस तरह गोपालजी ठाकुर ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को 2,67,979 मतों से हराया था.
सारण में बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी ने राजद के चंद्रिका राय को मात दी थी. चंद्रिका राय को 1,38,429 मतों के भारी अंतर से हार मिली थी. उन्हें 3,60,913 यानी 38.33 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. जबकि राजीव प्रताप रूढ़ी को 4,99,342 यानी 53.03 प्रतिशत मत मिले थे. वैशाली की बात करें तो यहां लोजपा की वीणा देवी जीती थीं. उनको 5,68,215 यानी 52.87 प्रतिशत वोट मिले थे. उन्होंने राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह को 2,34,584 वोटों से मात दी थी. रघुवंश प्रसाद सिंह को 3,33,631 यानी 31.04 प्रतिशत वोट मिले थे.
नवादा में भी लोजपा ने राजद कैंडिडेट को हराया था. यहां लोजपा के चंदन सिंह को 4,95,684 यानी 52.59 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. दूसरी ओर राजद की विभा देवी को 3,47,612 यानी 36.88 प्रतिशत मत मिले थे. इस तरह विभा देवी, चंदन सिंह से 148,072 वोटों से हार गई थीं. अररिया से बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह को 6,18,434 यानी 52.87 प्रतिशत वोट मिले थे. तो वहीं राजद के सरफराज आलम को 4,81,193 यानी 41.14 प्रतिशत वोट. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 1,37,241 रहा था.