Patna: Bihar Political News: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हो गए हैं. देश में भी इस समय सियासी माहौल काफी ज्यादा गर्म हैं. वहीं, लालू यादव और तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी की सरकार आने के बाद वो भविष्य में सविंधान में परिवर्तन करेंगे. इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद पर पलटवार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया पलटवार


डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, 'देश में मजाक नहीं हो रहा है, उनके पिताजी 15 साल बिहार में मजाक किए थे ,देश लोकतंत्र है और यह किसी परिवार का गुलाम नहीं है, लाल यादव ने 15 साल बिहार को क्या किया है बिहार की जनता जानती है. नरेंद्र मोदी ने 80 करोड लोगों को खाना दिया, ज्ञान नहीं है तो ज्ञान अर्जन करें , 50 करोड़ लोगो को अशुमान भारत से जोड़ने का काम किया, बोलने के लिए सपना देखने के लिए सब स्वतंत्र है ,पहले दो चरण का मतदान हुआ है उसमे पहले जमानत बचा ले कई सीटो पर पता चल जायेगा.'


लालू ने फिर से सोशल मीडिया पोस्ट पर PM मोदी पर साधा था निशाना 


लालू यादव लगातार सोशल मीडिया पर PM मोदी पर हमलावर है. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से PM मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,"जो प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकलाज, मर्यादा व पद की गरिमा त्याग तथा संविधान को दरकिनार कर स्वयं जनता के बीच झूठ, भ्रम और नफरत फैला समाज से न्याय, सौहार्द, बराबरी और भाईचारे को समाप्त कर देश एवं समुदायों में विघटन व विभाजन पैदा करने पर उतारू हो तो ऐसे व्यक्ति को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.'


उन्होंने आगे कहा, "हमारे महान देश एवं न्यायप्रिय समाज ने ना कभी ऐसी विभाजनकारी सोच को बर्दाश्त किया है और ना ही करेगा. यह गांधी, फुले, कलाम, अंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी का देश है. कुर्सी के लिए इस महान देश एवं बाबा साहेब के संविधान की बलि चढ़ाने की मंशा रखने वाले ऐसे लोगों को जनता इस चुनाव में कड़ा सबक़ सिखायेगी.'