Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस में कन्हैया कुमार के बाद पप्पू यादव के साथ हो गया खेला! तारिक अनवर की सीट भी फंसी
Lok Sabha Election 2024: बिहार महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे के बीच राजनीतिक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है. शुरू में कांग्रेस ने एक दर्जन सीटों पर अपना दावा ठोका था. धीरे-धीरे संख्या घटकर 7 से 9 के बीच पहुंच गई, लेकिन अब आरजेडी की रणनीति की वजह से कांग्रेस लगभग 6 सीटों पर सिमटते दिख रही है.
Bihar Congress: लोकसभा चुनाव के लिए इंडी अलायंस में कांग्रेस पार्टी के साथ खेला होता दिख रहा है. बिहार में महागठबंधन के अंदर अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हुई है, लेकिन राजद अध्यक्ष लालू यादव ने टिकट बांटना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू ने तकरीबन 10 सीटों पर प्रत्याशियों का पार्टी का सिंबल दे दिया है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है. लालू यादव की देखादेखी वामदलों ने भी अपनी पसंद की सीटों पर दावा ठोंक दिया है. इससे कन्हैया कुमार, पप्पू यादव और तारिक अनवर जैसे दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के करियर पर संकट मंडराने लगा है. ये वो नेता हैं जो सिर्फ टिकट के लिए ही कांग्रेस में आए थे.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार की इतनी सीटों की तस्वीर हुई साफ, देखिए NDA और INDIA से कौन होगा आमने-सामने?