Lok Sabha Chunav: जब से भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, तब से यह बिहार की सबसे हॉट सीट बन गई है. काराकाट लोकसभा क्षेत्र की चर्चा पूरे भारत में हो रही है. अब पवन सिंह चुनाव लड़ने पर बीजेपी नेता और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी ने बड़ा बयान देकर सियासत में सनसनी पैदा कर दी है. इतना ही नहीं मनोज तिवारी के इस बयान से एनडीए की उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को काफी राहत मिल सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 अप्रैल, 2024 दिन बुधवार को मनोज तिवारी ने कहा कि पवन सिंह को हम समझाएंगे. उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा कि पवन सिंह राष्ट्रवादी व्यक्ति हैं. वह राष्ट्र के विकास में सहयोग देंगे, लेकिन जहां तक चुनाव लड़ने की बात है हम उनको बोलेंगे और समझाएंगे. वह मान जाएंगे पवन सिंह अच्छे लड़के हैं.


मनोज तिवारी ने कहा, 'हम लोगों ने तो उन्हें (Pawan Singh) आसनसोल से टिकट दिया था, मगर वह खुद मना कर दिए. उनसे (Pawan Singh) हम कहेंगे आगे उन पर ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के प्रत्याशी हैं इसलिए उनको (Pawan Singh) समझाने की पूरी कोशिश करेंगे कि वह चुनाव नहीं लड़े. 


यह भी पढ़ें:Karakat Lok Sabha Seat:'सिर पर गमछा,गाया गाना', भोजपुरी अंदाज में पवन सिंह का प्रचार


दरअसल, काराकाट लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह इस क्षेत्र पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वह काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे हैं. पवन सिंह के रोड शो में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. माना जाा रहा है कि कहीं ना कहीं एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए मुश्किलें भी खड़ी हो सकती हैं.