Bihar Political Crisis News: बिहार की राजनीति से एक और धमाकेदार खबर आ रही है. खबर है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और विधानसभा भंग करने की सिफारिश राज्यपाल से कर सकते हैं. इस तरह ममता बनर्जी के बाद इंडिया से अलग होने वाले नीतीश कुमार दूसरे मुख्यमंत्री हो सकते हैं. नीतीश कुमार का इंडिया से अलग होना इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हीं के प्रयासों से ही इंडिया ने आकार लिया था. यह नीतीश कुमार ही थे, जिन्होंने पटना से लेकर कोलकाता और मुंबई तक एक कर दिया था और कांग्रेस के विचारधारा के खिलाफ राजनीति करने वाले दलों के नेताओं से एक टेबल पर बैठकर बातचीत करने को राजी किया था. इस तरह अगर नीतीश कुमार इंडिया से बाहर आते हैं तो यह बहुत बड़ी खबर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. नीतीश कुमार को डर है कि राजद की ओर से उनके 12 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. अगर राजद की यह कोशिश सफल हो जाती है तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि इस समय स्पीकर भी राजद के ही विधायक अवध बिहारी चैधरी हैं.


उधर, भाजपा की ओर से खबर है कि नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को आलाकमान ने मंजूरी दे दी है और बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चैधरी को इसलिए दिल्ली तलब किया गया है. सम्राट चैधरी के साथ आश्विनी चैबे भी दिल्ली गए हैं.


ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में किसकी कितनी हिस्सेदारी, कुछ भी अगर मगर हुआ तो क्या होगा


बताया जा रहा है कि दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात हो सकती है और बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हो सकती है. भाजपा ने अपने सभी विधायकों को पटना भी बुला लिया है. बता दें कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भविष्यवाणी की थी कि 25 जनवरी का दिन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा हो सकता है और इस दिन खेला भी हो सकता है.