`खुद को शेर का बेटा कहते हैं... तो माफी क्यों मांगी?`, तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी का वार
Bihar Politics: सुशील मोदी ने कहा है कि यदि तेजस्वी अपने को शेर का बेटा बताते हैं, तो गुजरातियों को ठग बताने वाली अमर्यादित टिप्पणी के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर माफी क्यों मांग ली?
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है.
सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी खुद को शेर का बेटा बताते हैं, तो फिर सुप्रीम कोर्ट में माफी क्यों मांगी?
बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने भी राहुल गांधी की तरह लिखित क्षमा याचना कर अपनी गर्दन बचा ली.
उन्होंने कहा कि वो बड़बोले बयान देते हैं, तो झुकने की बजाय अपनी बात पर अड़े रहते और कोर्ट के फैसले का सामना करते.
बता दें कि गुजरातियों को ठग बताने वाली टिप्पणी पर तेजस्वी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर माफी मांग ली है.
सुशील मोदी ने तेजस्वी के साथ-साथ राहुल गांधी पर भी जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भी माफी मांगी थी.
सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र बचाने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि राहुल ही अपने अमर्यादित और द्वेषपूर्ण बयानों से लोकतंत्र को बार-बार कलंकित कर रहे हैं.