Rahul Gandhi: बिहार में राहुल गांधी ने कर दिया ब्लंडर! कैमरे के सामने आने पर अपने ही कार्यकर्ता को लताड़ा, Video वायरल
Rahul Gandhi News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी जब पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां पार्टी के नेता पहले से मौजूद थे. जो अपने हाथों में शॉल, गुलाब का फूल और बुके लेकर अपने नेता को विदा करने के लिए आए थे. इस दौरान पार्टी के कुछ नेताओं ने आगे बढ़कर राहुल गांधी को शॉल और गुलाब का फूल देने की कोशिश की, जिसपर राहुल ने उन्हें सख्त हिदायत दे दी.
Rahul Gandhi News: विपक्षी गठबंधन (INDIA) की ओर से रविवार (3 मार्च) को बिहार की धरती से लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया गया है. कल आरजेडी ने पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली का आयोजन किया था. इसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के अलावा महागठबंधन के भी तमाम बड़े नेता मौजूद थे. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और सीपीआई नेता डी. राजा भी शामिल हुए थे. इस महारैली से वापस लौटते वक्त पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी से एक बड़ा ब्लंडर हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खड़गे और राहुल जब पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां पार्टी के नेता पहले से मौजूद थे. जो अपने हाथों में शॉल, गुलाब का फूल और बुके लेकर अपने नेता को विदा करने के लिए आए थे. इस दौरान पार्टी के कुछ नेताओं ने आगे बढ़कर राहुल गांधी को शॉल और गुलाब का फूल देने की कोशिश की, जिसपर राहुल ने उन्हें सख्त हिदायत दे दी. सिकंदरा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक बंटी चौधरी जैसे ही आगे बढ़े तो वे कैमरे के सामने आ गए, इस पर राहुल गांधी नाराज हो गए और बंटी चौधरी को लताड़ लगा दी. राहुल ने सख्त लहजे मे कहा कि सामने मत आओ, राहुल की हिदायत के बाद कांग्रेस नेता पीछे हट गए. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
वहीं रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पटना में भी अपनी 'मोहब्बत की दुकान' खोल दी. बीजेपी की मोदी सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई है और बिहार से ही बदलाव शुरू होता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है और बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस को एक वाक्य में समझा जा सकता है- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान.' उन्होंने कहा कि एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है. तो दूसरी तरफ प्यार, सम्मान और भाईचारा है.