RJD Candidates First List: लोकसभा चुनाव के लिए लालू यादव ने पहली लिस्ट में 4 उम्मीदवारों को RJD का सिंबल दिया है. जिनको राजद की पहली लिस्ट में टिकट मिला है उनमें गया लोकसभा सीट से कुमार सर्वजीत, नवादा लोकसभा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई लोक सभा से अर्चना रविदास का नाम शामिल है. नीतीश कुमार की पार्टी JDU से राजद में आने वाले अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से टिकट मिला है. वहीं जानकारी के मुताबिक, राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को बक्सर से मैदान में उतारा जाएगा. हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इंडिया अलायंस में सीटों का बंटवारा फाइनल भी नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल दे रहे हैं. बुधवार (20 मार्च) को राजद कार्यकारिणी की बैठक में ही लालू यादव को सारे फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया था. संसदीय दल की बैठक समाप्त होने के बाद RJD के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि लालू यादव ही अब गठबंधन को लीड करेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन में कौन आएगा और कौन नहीं, इसका फैसला लालू यादव लेंगे.


ये भी पढ़ें- ‘चाचा बनाम भतीजा’ लड़ाई पर बोले चिराग, हाजीपुर से चाचा का स्वागत है लेकिन...


बता दें कि जिन 4 सीटों पर प्रत्याशियों को राजद का सिंबल दिए जाने की खबर सामने आ रही है, उनपर पहले चरण में ही मतदान होना है. इन चारों सीटों पर कल (बुधवार, 20 मार्च) से शुरू हो गई है. इन सीटों पर प्रत्याशी सुबह 11 से तीन बजे तक पर्चा भर सकेंगे. सभी उम्मीदवार 27 मार्च तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 28 मार्च को चुनाव आयोग उम्मीदवारों के कागजात की जांच करेगा. 30 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं. इसके बाद 19 अप्रैल को इन चार सीटों पर वोटिंग होगी.