RJD Candidate List: RJD के 22 उम्मीदवारों में 8 यादव, 2 मुस्लिम, देखिए दलित और अतिपिछड़ा से किसे मिला टिकट?
RJD Candidates List: राजद अध्यक्ष लालू यादव ने इस बार प्रत्याशियों के चयन में जातीय समीकरण को साधने का भरसक प्रयास किया है. इस लिस्ट में लालू यादव की दो बेटियों (मीसा भारती और रोहिणी आचार्य) का भी नाम शामिल है.
RJD Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए राजद अध्यक्ष लालू यादव ने अपनी पार्टी की तस्वीर भी साफ कर दी है. राजद की ओर से मंगलवार (9 अप्रैल) की देरशाम को अपने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिस्ट जारी करते हुए लिखा कि पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है. इस लिस्ट में लालू यादव की दो बेटियों (मीसा भारती और रोहिणी आचार्य) का भी नाम शामिल है. बता दें कि राजद उम्मीदवारों की सूची में अधिकांश नाम उन नेताओं के हैं जिन्हें पार्टी पहले ही चुनाव सिंबल दे चुकी है. राजद ने इस बार प्रत्याशियों के चयन में जातीय समीकरण को साधने का भरसक प्रयास किया है.
22 उम्मीदवारों में 8 यादव, 2 मुस्लिम
महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे के बाद आरजेडी के खाते में प्रदेश की 40 में से 26 सीटें आई थीं. आरजेडी ने अपने कोटे से तीन सीटें मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को भी दी हैं. लंबे इंतजार के बाद आरजेडी ने अपने हिस्से की 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 22 उम्मीदवारों में से 8 यादव और 2 मुसलमान हैं. इनमें बाकां से जयप्रकाश यादव, दरभंगा से ललित यादव, पाटलीपुत्र से डॉ. मीसा भारती, सारण से रोहिणी आचार्य, जहानाबाद से डॉ. सुरेंद्र प्रसाद, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव और मधेपुरा प्रो. कुमार चंद्रदीप को उम्मीदवार बनाया है. वहीं मधुबनी से अली अशरफ फातमी और अररिया से शाहनवाज आलम को मैदान में उतारा गया है.
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी ने झंझारपुर से RJD नेता गुलाब यादव को दिया टिकट, VIP के सिंबल पर लड़ेंगे
दलित और अतिपिछड़ा से किसे मिला टिकट?
राजद ने इस बार जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है. पार्टी ने गया से पार्टी ने कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, जमुई संसदीय क्षेत्र से अर्चना रविदास, नवादा से श्रवण कुशवाहा और पूर्णिया से बीमा भारती को टिकट मिला है. इनके नाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और वह चुनाव प्रचार में भी जुटे हुए हैं. इसी तरह से सुपौल से चंद्रहास चौपाल, औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, मुंगेर से अनीता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार महतो और शिवहर से रितू जायसवाल को भी टिकट मिला है.
ये भी पढ़ें- क्या अपने जाल में ही फंस गए लालू यादव? अपने नेता और कांग्रेसी मिलकर बढ़ा रहे मुसीबत!
सवर्ण कोटे से 2 उम्मीदवार उतारे
पिछड़ों की राजनीति करने वाले लालू यादव ने टिकट वितरण में सवर्णों को एकदम से नजरअंदाज नहीं किया है. राजद अध्यक्ष ने इस बार 22 में से सिर्फ 2 सीटों पर सवर्ण कैंडिडेट को उतारा है. पार्टी ने इस बार बक्सर से जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है. ये राजपूत समाज से आते हैं. तो वहीं वैशाली से बाहुबली नेता विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है, जो भूमिहार जाति से आते हैं. बता दें कि सीवान पर पार्टी ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.