Patna: Bihar Political News: PM नरेंद्र मोदी बिहार में आक चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वो बिहार के अररिया में दोपहर 12.45 बजे रैली करेंगे जबकि दोपहर 2.45 बजे मुंगेर में मतदाताओं को संबोधित करेंगे. उनकी इस रैली पर अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर निशाना 


PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, ' फिर आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नकारात्मक बातें तथा जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे है। हर बिहारवासी के प्रधानमंत्री जी से कुछ वाजिब सवाल है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो इतने काबिल PM है कि इन सवालों का उत्तर अपने भाषण में अवश्य ही देंगे। ये है जनता के कुछ सवाल:-


1 मोदी जी, आप बिहारवासियों से वोट बिहार की किस कार्य, डिलीवरी और उपलब्धि पर मांग रहे है? 


2. मोदी जी आप बिहार आकर नौकरी-रोजगार, छात्र-नौजवान, कृषि-पलायन, किसान-मजदूर, गांव-गरीब, शिक्षा-चिकित्सा एवं स्कूल और अस्पताल की बात क्यों नहीं करते? आप बिहार के जरूरी मुद्दों पर बात क्यों नहीं करते हैं? कृपया जवाब दें?


3. बिहार ने आपको 2014 में 40 में से 31 तथा 2019 में 40 में से 39 लोकसभा सांसद दिए लेकिन आप बिहारियों को यह क्यों नहीं बताते कि आपने बीते 10 वर्षों में बिहार को क्या दिया?


4. बिहार जानना चाहता है कि बिहार की तुलना में गुजरात छोटा प्रदेश होने तथा वहां कम संसदीय सीटें होने के बावजूद विगत 10 वर्षों में आपने गुजरात में कितनी फैक्ट्री लगवाई? गुजरात में कितने स्टेडियम बनवाएं? गुजरात में कितने नए शहर बसाए? गुजरात में कुल कितने लाख करोड़ का निवेश लाए? गुजरात के कितने उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया?


5. प्रधानमंत्री जी, देश के सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार आकर भी आप युवाओं के मुद्दे और समाधान जैसे  उद्योग, विकास-निवेश, रोजगार और नौकरी की बात नहीं करते तो फिर किसलिए आप बिहारवासियों से वोट मांगने आते है?


6. बिहार आकर ही आप सबसे अधिक नकारात्मक बातें क्यों करते है जबकि 15 वर्षों से BJP बिहार सरकार में बड़े सहयोगी दल के रूप में सम्मिलित है?


7. मोदी जी आपकी सरकार, आपकी पार्टी, आपके नेता व प्रत्याशी संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? ये दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है?