Tejashwi Yadav Orange Party: लोकसभा चुनाव के बीच राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का मछली खाने वाला वीडियो काफी चर्चा मे हैं. बीजेपी ने इसको लेकर तेजस्वी पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है. बीजेपी को चिढ़ाने के लिए तेजस्वी ने अब हेलीकॉप्टर में मुकेश सहनी के साथ संतरा पार्टी की और उसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा 'हैलो फ्रेंड्स, आज हेलिकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?' तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. वीआईपी चीफ ने कहा कि आज ऑरेंज खा रहे हैं. आज भी हमें लगता है कि बीजेपी वालों के पेट में तकलीफ होगा कि हम ऑरेंज क्यों खा रहे हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकेश सहनी ने आगे कहा कि इसको भी वो धर्म से जोड़ देंगे. अब बताइए कि हम लोग न खाएं न पीएं? वो लोग चाहते हैं कि गरीब, पिछड़ा का बेटा हमेशा नमक-रोटी खाए. सहनी ने कहा कि हमें तो लगता है कि ये लोग ऑरेंज के लिए भी कहेंगे कि ये हमारा भगवा रंग है. अरे तो भैया तुम्हारा ही नहीं हमारा भी है, लेकिन खाने की चीज है तो खाएंगे ही न? तो भैया ज्यादा मिर्ची न लगे खाने पीने की चीज है, हम लोग खाएंगे. आप लोग ज्यादा तकलीफ मत कीजिए. उन्होंने कहा कि एक तो समय नहीं मिलता है, दिन-रात प्रचार करते हैं. वापसी के समय में कुछ खा-पी लेते हैं कि शरीर में शक्ति रहे. ऐसे लोगों से हमें लड़ना है. बड़ी शक्ति से लड़ना है. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी का मेगा प्रचार, 15 दिन के अंदर तीसरी बार आ रहे बिहार, क्या तोड़ देंगे पिछला रिकॉर्ड?


बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने अकाउंट से हेलिकॉप्टर में मछली खाते हुए वीडियो पोस्ट किया था. यह वीडियो उन्होंने नवरात्रि के पहले दिन यानी 9 अप्रैल को शेयर किया था. हालांकि, उन्होंने कैप्शन में 8 अप्रैल की तारीख लिखी थी. बीजेपी ने इसको मुद्दा बना लिया था. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी को चुनावी सनातनी बताते हुए कहा कि वे नवरात्र में भी मछली खा रहे हैं. इसके बाद तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा था कि उन्होंने बीजेपी नेताओं का IQ टेस्ट करने के लिए वो वीडियो पोस्ट किया था.


जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने हेलीकॉप्टर में तेजस्वी की संतरा पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने नवरात्रि में मछली खाकर सनातन विरोधी काम किया है. अब संतरा खाने से कुछ नहीं होगा. ये परंपराओं को नहीं मानने वाले लोग हैं. तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी अपने को गरीब कहते हैं और हेलीकॉप्टर में मछली खाते हैं. उपवास रखा नहीं और फलाहार कर रहे हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि संतरा और दही खाने से फूड प्वाइजनिंग हो जाती है.