Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी यादव की पिछली 3 यात्राएं हो चुकी हैं फेल! अब `जन विश्वास यात्रा` से बड़ी उम्मीदें
Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव चुनावी जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे. जिसके जरिए वह जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे. राजद को इस यात्रा से काफी उम्मीदें हैं.
Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: बिहार में नेताओं की यात्राओं का एक लंबा इतिहास रहा है. कई बार यात्राओं के जरिए ही नेताओं ने सत्ता तक अपनी पहुंच बनायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 20 साल के कार्यकाल में कुल 11 यात्राएं की हैं. तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा भी उनकी चौथी राजनीतिक यात्रा है. पूर्व डिप्टी सीएम आज (मंगलवार, 20 फरवरी) से 'जन विश्वास यात्रा' पर निकल चुके हैं. तेजस्वी ने इस यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से की. यह यात्रा बिहार के 32 जिलों में जाएगी. यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव चुनावी जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे. जिसके जरिए वह जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे. राजद को इस यात्रा से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि, तेजस्वी की पिछली तीन यात्राएं असफल साबित हो चुकी हैं.
तेजस्वी की पिछली यात्राएं रहीं अधूरी!
पूर्व डिप्टी सीएम ने 'जन विश्वास यात्रा' की तरह अपनी पिछली तीनों यात्राओं को भी बड़े जोश के साथ शुरू की थी, लेकिन उन्हें बीच में ही छोड़ना पड़ा था. मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 29 लड़कियों के साथ रेप की घटना के विरोध में तेजस्वी ने 28 जुलाई 2018 को 'एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ, साईकिल मार्च' निकाला था. इस यात्रा के जरिए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने की कसम खाई थी. इस मार्च के दौरान तेजस्वी को साइकिल से बोधगया से पटना तक करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करना था. हालांकि वह इस मार्च को मुकाम तक नहीं पहुंचा पाए थे. खराब मौसम के कारण तेजस्वी को यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या विजय सिन्हा ने पकड़ लिया RJD का भ्रष्टाचार? PHED विभाग में ₹4,500 करोड़ के हेरफेर की आशंका
जब कोरोना ने रोकी थी यात्रा
इसके बाद तेजस्वी ने अक्टूबर 2018 में 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' की शुरूआत की थी. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस यात्रा को भी पूरे उत्साह के साथ हरी झंडी दिखाई गई थी. इस यात्रा के जरिए एनडीए सरकार की नाकामियों समेत राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक करने का उद्देश्य था. इस यात्रा को दो चरणों में पूरा करना था. भी बीच में रोकना पड़ा था. इसी तरह से तेजस्वी ने फरवरी 2020 को 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' निकाली थी, लेकिन इसे भी बीच में रोकनी पड़ी थी. कोरोना के कारण यात्रा को बीच में रद्द करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू-राबड़ी राज की हकीकत भी बताएं...', तेजस्वी की 'जन विश्वास यात्रा' पर सुशील मोदी का वार
तेजस्वी की यात्रा पर BJP का तंज
तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर सियासत शुरू हो गई है. उनके प्रस्तावित यात्रा को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कोई भी काम पूरा नहीं करते उनका हर काम अधूरा रह जाता है. पढ़ाई भी शुरू की लेकिन 8वीं पास करके छोड़ दिया. उन्होंने कई यात्रा की लेकिन वह अधूरी ही रह गईं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जन विश्वास यात्रा भी पूरी नहीं होगी.