Tejashwi Yadav Delhi Rally: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन आज (रविवार, 31 मार्च) को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘महारैली’ का आयोजन करके एक बार फिर से अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है. इस रैली में इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी दलों के नेता शामिल हुए हैं. इस महारैली को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. रैली में आई भीड़ को देखकर तेजस्वी यादव काफी खुश हुए और कहा कि दिल्ली की भीड़ बता रही है कि मोदी जिस आंधी से आए थे, उसी तूफान की तरह चले जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली वैसी ही है जैसे चाइनीज माल. कहा कि देश में आघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है. सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नौकरी नहीं दी, सब कुछ का निजीकरण कर दिया. आज किसान तबाह हैं, युवा परेशान हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को किसानों से मिलने का समय नहीं है. मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे. अक्षय कुमार को इंटरव्यू देते हैं. एक बार बिल गेट्स को बुलाकर के इंटरव्यू देने का काम कर रहे हैं, लेकिन किसानों से नहीं मिलेंगे.


ये भी पढ़ें- पशुपति पारस का अचानक कैसे हुआ हृदय परिवर्तन, जानें अब क्या होगा अंजाम?


तेजस्वी ने अपने भाषण का समापन बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना (शिंदेगुट) के नेता गोविंदा के सुपरहिट गानें- 'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो...' से किया. हालांकि, उन्होंने इस गाने के बोल अपने हिसाब से बदल दिए. तेजस्वी यादव ने मंच से गाना गाते हुए कहा कि तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो. रोज-रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता रूठ जाएगी तो हाथ मलोगे.


ये भी पढ़ें- NDA Vs I.N.D.I.A: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर किनके बीच होगा सीधा मुकाबला, यहां देखें


बीजेपी के '400 पार' वाले नारे को लेकर तेजस्वी यादव ने EVM पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 नारा लगाने वालों का मुंह है वो कुछ भी बोलेंगे. जनता मालिक है और आपको तय करना है कि देश के शासन में कौन काम करेगा. वह लोग नारा लगा रहे हैं और टारगेट फिक्स कर रहे हैं. लगता है पहले से ही ईवीएम का सेटिंग हो चुका है.