पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ सीटों पर मतदान होने जा रहा है. जहां इन क्षेत्रों के करीब डेढ़ करोड़ मतदाता 86 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला शनिवार को करेंगे. प्रदेश की इन आठ सीटों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत जिन आठ सीटों पर शनिवार को मतदान होगा उनमें, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें कहा गया है कि इन सीटों पर सुचारू रूप से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग ने 14,872 मतदान केंद्र बनाये हैं तथा कुल 17,846 बैलेट यूनिट, 17,846 कंट्रोल यूनिट और 19,334 वीवीपैट मशीन की व्यवस्था की गयी है. जानकारी के अनुसार इन आठ सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,49,32,165 है, जिनमें से 78,23,793 पुरुष और 71,07,944 महिला जबकि 428 तृतीय लिंग के हैं. कुल मतदाताओं में से 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के 3149316 हैं, जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 212496 मतदाता हैं.


इसमें यह भी कहा गया है कि शनिवार को होने वाले मतदान के दौरान 1,42,568 विकलांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,04,873 मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. जानकारी में कहा गया है कि इन आठ सीटों में से गोपालगंज में सबसे अधिक 20,27,054 मतदाता हैं जबकि पश्चिम चंपारण में सबसे कम 17,59,234 मतदाता हैं. इसके अनुसार, इन आठ सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 78 पुरुष और 08 महिला हैं. इन सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए औऱ इंडिया गठबंधन के बीच माना जा रहा है.


इनपुट- भाषा


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024: रोड शो में नोट बांटते कैमरे में कैद हो गए BJP विधायक, अब बुरे फंसे