सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन रुकवाने के बाद इनकम टैक्स चौराहे तक पैदल मार्च पर निकले पप्पू यादव
Prashant Kishor Vs Pappu Yadav: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर बीपीएससी छात्रों का हमदर्द बनने में प्रतियोगिता चल रही है. दोनों नेता यह साबित करने में जुटे हैं कि छात्रों के सबसे बड़े हितैषी हम हैं.
बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज बिहार में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने चक्का जाम की अपील की है. बेगूसराय में इसका असर देखने को मिला. वहां जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही एनएच 31 को जाम कर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच सांसद पप्पू यादव पटना के सचिवालय हाल्ट पहुंचे. वहां काफी संख्या में मौजूद पप्पू यादव के समर्थकों ने सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन को रोका. पप्पू यादव ने कहा, हम इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. सरकार को परीक्षा रद्द करना होगा. हर मामले में हम छात्रों के साथ हैं.
READ ALSO: पीके का आमरण अनशन, पप्पू यादव का चक्का जाम, छात्रों का प्रदर्शन, 5 प्वॉइंट में जानिए
सचिवालय हाल्ट पर मौजूद पप्पू यादव के समर्थक बीपीएससी और सरकार से मांग कर रहे हैं कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, 2024 को रद्द कर फिर से परीक्षा कराई जाए. सचिवालय हाल्ट पर मौजूद पप्पू यादव के समर्थक लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
उसके बाद पप्पू यादव पटना के सचिवालय हाल्ट से इनकम टैक्स चौराहे तक पैदल मार्च पर निकले. इस दौरान उन्होंने दोहराया कि अगर बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं करती है और री एग्जाम नहीं लेती है तो हम लोग सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
मधेपुरा में पप्पू यादव की अपील पर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने एनएच 107 पर चक्का जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने परीक्षा रद्द करने की मांग की. हालांकि आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
READ ALSO: 'गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की भूख हड़ताल अवैध', SDM ने दिया नोटिस
BPSC परीक्षा पर विपक्ष के हंगामे को लेकर बिहार सरकार के मंत्री और बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने zee मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, विपक्ष छात्रों के सहारे राजनीतिक रोटी सेंक रहा है. प्रशांत किशोर को बिजनेसमैन बताते हुए उन्होंने कहा, वो छात्रों को धमकाने का काम कर रहे हैं और छात्रों के लिए किए गए कार्यों को एहसान के तौर पर दिखा रहे.