मधेपुरा: मधेपुरा पुलिस ने सोमवार को 3 वर्षो से फरार टॉप 10 की श्रेणी में शामिल 20 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी जनार्दन यादव गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मधेपुरा जिला के टॉप-10 श्रेणी में शामिल 20 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी जनार्दन यादव को पुलिस ने हथियार और गोली के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधी जनार्दन यादव पर हत्या, लूट, हत्या हेतु अपहरण, फिरौती तथा रंगदारी, जानलेवा हमला, सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने जैसे दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना और पुलिस उप महानिरीक्षक, कोशी रेंज सहरसा के आदेशानुसार आगामी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर मधेपुरा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक,मधेपुरा के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी अभियान के तहत उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अंतर्गत चकफ जुला वार्ड संख्या 4 निवासी टॉप-10 की श्रेणी में शामिल 20 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी जनार्दन यादव को उसके ससुराल शेखपुर चमन से अवैध लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा गोली एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है.


एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इनके विरुद्ध मधेपुरा जिला के विभिन्न थाना में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामला दर्ज है गिरफ्तार अपराधी पिछले तीन वर्षों फरार चल रहे थे उनकी तलाश मधेपुरा पुलिस को लंबे समय से थी.


इनपुट- शंकर कुमार


ये भी पढ़िए- Jharkhand News: झोलाछाप डॉक्टर्स का अड्डा बना गढ़वा, गलत इलाज की वजह से जा रही है लोगों की जान