Madhepura News: बिहार के मधेपुरा से अपहृत 8 वर्षीय मयंक कुमार को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने सिंघम स्टाइल में कार्रवाई की और 7 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल खोज निकाला. इस केस में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आठ वर्षीय मयंक कुमार को अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार (29 अक्टूबर) की सुबह मधेपुरा जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र से अपहरण कर लिया था. वह अपनी स्कूल बस से स्कूल जा रहा था, रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने बस ड्राइवर को हथियार दिखाकर बस रुकवाई और मयंक का अपहरण कर लिया था. घटना के समय बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे. दिन-दहाड़े बच्चे का अपहरण होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मधेपुरा के एसपी डॉ. संदीप सिंह ने तत्काल एक टीम का गठन किया और अपराधियों को पकड़ने का आदेश दिया. इस टीम ने बड़ी मेहनत करते हुए सिर्फ 7 घंटे के अंदर ना सिर्फ अपराधियों को धर दबोचा, बल्कि बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया. बच्चा खगड़िया जिले से बरामद हुआ है. बता दें कि मयंक चौसा थानाक्षेत्र के फुलौत पूर्वी पंचायत के निवासी राजेश कुमार साह का बेटा है. वह आलमनगर स्थित कृष्णा बोर्डिंग स्कूल में यूकेजी का छात्र है. बताया जा रहा है कि स्कूल बस में सवार एक बच्चे ने एक अपराधी को पहचान लिया था.


ये भी पढ़ें- रिटायर्ड दरोगा चलाता था सेक्स रैकेट, दो महिलाओं सहित पहुंच गए सलाखों के पीछे


बच्चे ने बताया था कि अपराधी फुलौत गांव के ही रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उक्त शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस को मामले का सुराग हाथ लगा और पुलिस लगातार छापेमारी शुरू की. छापेमारी में पुलिस ने पुरैनी थाना क्षेत्र से अगवा मयंक को खगड़िया के बेलदौर से बरामद कर लिया. बच्चे को खोजने वाली टीम में पुरैनी थाना के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राघव शरण, आलमनगर के थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार, फुलौत के थाना अध्यक्ष शिशुपाल रविदास शामिल हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!