झाड़ी में भतीजी के साथ चाचा ने बनाया था अवैध संबंध, हो गई थी मौत, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
![झाड़ी में भतीजी के साथ चाचा ने बनाया था अवैध संबंध, हो गई थी मौत, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे झाड़ी में भतीजी के साथ चाचा ने बनाया था अवैध संबंध, हो गई थी मौत, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/28/3632733-madhepura-crime-news.jpg?itok=rXGfDf99)
Madhepura Crime News: पुलिस ने भतीजी के साथ रिश्ता तार-तार करने वाले चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद मौत हो गई थी.
Madhepura News: मधेपुरा में चाचा और भतीजी के बीच नहर किनारे झाड़ी में अवैध संबंध बना था. इस दौरान वहां पर स्थानीय युवक पहुंच गए थे. युवकों ने दोनों को पकड़ लिया था. इसके बाद युवकों ने भी लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. इसके कुछ दिन बाद लड़की की मौत हो गई. पीड़िता की मौत के बाद चाचा फरार हो गया था. पुलिस ने अब चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने लगातार छापेमारी की. पुलिस ने इस दौरान आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस थाने में आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. दरअसल, मधेपुरा में भतीजी को परीक्षा दिलाने ले जाने के दौरान एक चाचा ने भतीजी को अपने हवस का शिकार बनाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर लाही से चाचा को हिरासत में ले लिया है.
एसपी संदीप सिंह ने बताया कि जिले में आपत्तिजनक स्थिति में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसके बाद वीडियो में दिख रही युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया, जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई, तो पता चला कि यह वीडियो जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र से संबंधित है.
यह भी पढ़ें:परीक्षा दिलाते-दिलाते चाचा-भतीजी में हुआ प्रेम! झाड़ी में बनाने लगे संबंध, मौत
मृतिका के दादा मो. फूल हसन ने बताया कि परीक्षा दिलाने जा रहे युवती के साथ तीन चार कि संख्या मे हवस के दरिंदो ने गैंग रेप किया, जिसके बाद घर पहुंची युवती दूसरे दिन चपाकल पर पानी लेने गयी और अचानक उसकी मौत हो गयी.
रिपोर्ट: शंकर कुमार
यह भी पढ़ें:माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मी को हथियार दिखाकर लूटा, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!