Madhubani News: मधुबनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अपराध की योजना बना रहे सात कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 4 पिस्तौल, 11 कारतूस ,3 बाइक 8 मोबाइल मादक पदार्थ समेत कई संदिग्ध सामान जब्त किया है. लौकही थाना पुलिस ने करियौत गांव में छापेमारी की. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संतोष राय के घर संदिग्ध लोगों का जमावड़ा हो रहा है, जो किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने करियौत में अपराधियों के ठिकाने की नाकेबंदी कर छापामारी किया. इस दौरान सात कुख्यात अपराधी को दबोच लिया. धराये बदमाशों में धबही गांव के सत्येन्द्र यादव उर्फ संदीप मिश्रा,नरहिया गांव के महादेव यादव ,भैरवस्थान थाना के नारायणपुर गांव के कमलदेव राय,करियौत के नौशाद,रामप्रवेश ठाकुर, हरिओम मुखिया और संतोष कुमार राय शामिल है. 


डीएसपी ने बताया कि खुटौना के व्यवसायी शिवम कुमार कि हत्या में अपराधी महादेव यादव की तलाश थी. दो दिन पूर्व नरहिया में राजस्थान के मछली व्यापारी के अपहरण मामले में भी इसी गिरोह का हाथ था. अपहृत व्यापारी को बरामद कर लिया गया था. पीड़ित व्यापारी का आधार कार्ड, श्रम कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है. कुख्यात सत्येंद्र उर्फ सत्येंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लौकही थानाध्यक्ष को धमकी दिया था.


यह भी पढ़ें:दानापुर में दनादन हुईं फायरिंग, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष घायल, दोस्त को भूना


डीएसपी ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस के समक्ष कई मामलों में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. सभी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. सभी अपराधी एनएच 57 पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने इलाके एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है.


रिपोर्ट: बिन्दु भूषण


यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से मौत! न्यूज वायरल, जानें पूरा सच


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!