आखिरी IPL में महेंद्र सिंह धोनी जमाएंगे हेलीकॉप्टर शॉट या फिर विकेट के पीछे से करेंगे खेल?
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इस बार शायद आखिरी आईपीएल (Mahendrs Singh Dhoni Last IPL) खेलने जा रहे हैं.
Mahendra Singh Dhoni IPL Records: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इस बार शायद आखिरी आईपीएल (Mahendrs Singh Dhoni Last IPL) खेलने जा रहे हैं. हालांकि उनकी और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. फिर भी माना जा रहा है कि टीम फ्रेंचाइजी को इस बात का अंदेशा हो गया है कि महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट हो सकता है. माना जा रहा है कि इस वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स की कोशिश है कि महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी आईपीएल चेपॉक ग्राउंड पर खेलें. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैसले के बारे में फ्रेंचाइजी को अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. फ्रेंचाइजी का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी हमारे कप्तान हैं और टीम के हित में वे जो भी फैसला लेंगे, वह हमारी लिए मान्य होगा. फ्रेंचाइजी ने तो यह पहले से घोषित कर रखा है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी इस आईपीएल सीजन के बाद भी खेलना चाहते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
अब तक के आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी कहां पर
जब महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी आईपीएल की बात हो ही रही है तो जाहिर है कि उनके रिकॉर्ड पर भी बात की जानी चाहिए. महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 से लेकर अब तक लगातार आईपीएल टूर्नामेंट खेले हैं. वे शुरू से ही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रहे. रिकॉर्ड की बात करें तो 234 आईपीएल मैच में उन्होंने हिस्सा लिया, जिसमें से 206 इनिंग में वे खेले भी. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने 4978 रन बनाए. 84 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. आईपीएल में अब तक उन्होंने 39.20 की औसत से रन बनाए और 135.20 उनका स्ट्राइक रेट रहा. महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक कोई शतक नहीं जड़ा है, लेकिन उन्होंने 24 पचासा जरूर जमाए हैं. आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक महेंद्र सिंह धोनी ने 346 चौके और 229 सिक्सर जड़े हैं.
पहले आईपीएल में कैसा रहा धोनी का जलवा
अब बात करते हैं सबसे पहले आईपीएल की, जिसकी शुरुआत 2008 में हुई थी. तब महेंद्र सिंह धोनी ने 16 मैचों में हिस्सा लिया था और 14 इनिंग में उन्होंने खेला भी था. उस आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने 414 रन बनाए थे और 65 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उस आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने 41.40 की औसत से रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 133.54 था. टूर्नामेंट में धोनी ने 2 पचासा ठोके थे तो 38 चौके 15 छक्के उनके बल्ले से निकले थे.
13 मैच खेलकर बनाए थे 332 रन
2009 के आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने 14 मैचों में से 13 इनिंग खेली. 5 मैचों में वे नॉट आउट रहे. इस आईपीएल में उन्होंने 41.50 की औसत से 332 रन बनाए थे. टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 127.20 था. धोनी ने तब 2 पचासा जड़े थे और 22 चौके और 9 छक्के जड़े थे.
2010 में नहीं दिखा महेंद्र सिंह धोनी का कमाल
2010 की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी ने 13 मैचों में से 11 इनिंग खेली और 2 बार नॉटआउट रहे थे. इस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी ने 31.88 की औसत से 287 रन बनाए थे. इस तरह उनका स्ट्राइक रेट 136.66 रहा था. टूर्नामेंट में धोनी ने 26 चौके और 8 छक्कों की मदद से 2 पचासा भी बनाए थे.
2011 में 4 बार नॉट आउट रहे थे धोनी
2011 में टीम ने 16 मैच खेले, जिसमें से धोनी ने केवल 13 इनिंग खेली और 4 बार नॉट आउट रहे थे. इस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी ने 43.55 की औसत से 392 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 158.70 रहा था. टूर्नामेंट में धोनी ने 2 पचासा बनाए थे. साथ ही 25 चौके और 5 छक्के भी उन्होंने जड़े थे.
29.83 की औसत से 358 रन बनाए
2012 में महेंद्र सिंह धोनी ने 19 मैचों में 17 इनिंग खेली और 5 बार नॉट आउट रहे थे. इस टूर्नामेंट में धोनी ने 29.83 की औसत से 358 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 128.77 था. इस टूर्नामेंट में धोनी केवल एक पचासा बना सके थे. 26 चौके और 9 छक्के उन्होंने टूर्नामेंट में जड़े थे.
2013 में धोनी का शानदार प्रदर्शन
2013 में धोनी ने 18 मैचों में से 16 इनिंग खेली और 5 बार नॉट आउट रहे थे. इस दौरान धोनी ने 41.90 की औसत से 461 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 162.89 रहा था. इस टूर्नामेंट में धोनी ने 4 पचासा जड़े थे. साथ ही 32 चौके और 25 छक्के जड़े थे. इस तरह उन्होंने 2013 के आईपीएल में शानदान प्रदर्शन किया था.
2014 के आईपीएल में केवल एक पचासा
2014 के आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने 15 पारी खेली और 10 बार नॉट आउट रहे थे. इस टूर्नामेंट में धोनी ने 74.20 की औसत से 371 रन बनाए थे, जिसमें 57 रन उनका सर्वश्रेष्ठ रहा था. इस टूर्नामेंट में धोनी का स्ट्राइक रेट 148.40 रहा था. इस टूर्नामेंट में धोनी केवल एक ही पचासा बना पाए थे. हालांकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 22 चौके और 20 छक्के जड़े थे.
2015 में 31 की औसत से 372 रन
2015 की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी ने 17 पारियां खेली थी और 31 की औसत से 372 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 121.96 रहा था और उनकी सबसे बड़ी पारी 53 रनों की थी. टूर्नामेंट में धोनी ने एक पचासा बनाए थे. वहीं 27 चौके अउौर 17 छक्के उनके बल्ले से निकले थे.
2016 में केवल 284 रन बनाए
2016 में धोनी ने 12 पारियां खेली थीं और 40.57 की औसत से केवल 284 रन बनाए थे. पांच बार वे नॉट आउट रहे और 64 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा था. उनका स्ट्राइक रेट 135.23 रहा था. टूर्नामेंट में धोनी ने एक पचासा जड़ा था. 18 चौके और 14 छक्के उनके बल्ले से निकले थे.
15 चौके और 16 सिक्सर जड़े थे धोनी
2017 की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी ने 15 पारियों में 4 बार नॉट आउट रहते हुए 26.36 की औसत से 290 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.00 रहा था. टूर्नामेंट में धोनी ने कोई शतक नहीं जमाया. बस एक पचासा जड़ पाए थे. इस दौरान धोनी ने 14 चौके और 16 सिक्सर लगाए थे.
धोनी ने 15 पारियों में 455 रन बनाए
2018 में धोनी ने 15 पारियां खेली थीं और 75.83 की औसत से 455 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट में वे 9 बार नॉट आउट रहे थे. उनका स्ट्राइक रेट 150.66 रहा था. इस टूर्नामेंट उनके नाम 3 पचासा दर्ज हुए. उन्होंने 24 चौके और 30 छक्के लगाए थे.
2019 में रहे 7 बार नॉट आउट
2019 की बात करें तो धोनी ने 12 पारियां खेली थीं और 7 बार वे नॉट आउट रहे थे. 83.20 की औसत से इस टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी ने 416 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 134.62 रहा था. उन्होंने 3 पचासा जड़े थे. 22 चौके और 23 छक्के उनके नाम दर्ज हुए इस टूर्नामेंट में.
25 की औसत से केवल 200 रन बनाए
2020 के आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने 12 पारियां खेली थीं और 4 बार नॉट आउट रहते हुए 25 की औसत से केवल 200 रन बनाए थे. इस दौरान 47 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. उनका स्ट्राइक रेट इस टूर्नामेंट में 116.27 रहा. उनके नाम कोई पचासा नहीं दर्ज हुआ, लेकिन 16 चौके और 7 छक्के उन्होंने जरूर लगाए थे.
2021 में केवल 114 रन ही बनाए पाए
2021 में महेंद्र सिंह धोनी ने 11 पारियां खेली थीं और 4 बार नॉट आउट रहते हुए 16.28 की औसत से 114 रन बनाए थे. 18 रन उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था. टूर्नामेंट में धोनी ने न शतक न पचासा बनाए. 12 चौके और 3 छक्के जरूर लगाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 106.54 रहा था.
6 बार नॉट आउट रहे थे 2022 में
पिछले साल यानी 2022 की बात करें तो धोनी ने 13 पारियां खेली थीं, जिनमें से 6 बार वे नॉट आउट रहे थे. 33.14 की औसत से धोनी ने तब 232 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 123.40 रहा था. इस टूर्नामेंट में धोनी ने एक पचासा जड़ा था. 21 चौके धोनी ने इस टूर्नामेंट में लगाए थे.