गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में पिछले कई माह से पेयजल समस्या झेल रहे लोगों के सब्र का बांध आज टूट गया. नगर निगम क्षेत्र के चैताडीह में स्थित वाटर सप्लाई केंद्र के समीप सड़क जाम कर लोगों ने अपना विरोध-प्रदर्शन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से कुछ इलाके में पेयजलापूर्ति की जाती है लेकिन चैताडीह के इलाके में पानी पिछले कई दिनों से नहीं मिल रहा है. इसी बात को लेकर आज काफी संख्या में महिलाओं ने वहा जमकर बवाल काटा.


 



इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. इस घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां पानी लेने के लिए पहुंच गए लेकिन पानी नहीं मिलने के कारण उन लोगों के भी सब्र का बांध टूट गया और लोग सकड़ पर उतर कर जमकर हंगामा किया. पानी लेने के लिए वहां पर काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे हाथों में डब्बे लेकर पहुंचे हुए थे. 


इस बाबत महिलाओं ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया की पानी की आपूर्ति सबों को नहीं दी जाती है. कुछ स्थानीय लोग कब्जा कर रखे हुए हैं और मोटर के माध्यम से पानी को अपने घरों में घुसा ले रहे हैं. इसी बात को लेकर महिलाओं ने जमकर बवाल काटा. लगभग 6 घंटे तक सड़क जाम कर लोगों ने जमकर बवाल काटा.