बिहार: कोहरे ने लगाई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, कई ट्रेन रद्द
ट्रेन की धीमी पड़ती रफ्तार से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इस कंपकपाती ठंड में यात्रियों का ट्रेन का घंटों इंतजार करने में बुरा हाल हो रहा है. वहीं, यात्री ठंड से बचने के लिए कंबल का सहारा लेकर ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं.
पटना: शीतलहर का प्रभाव कई राज्यों के साथ ही बिहार में भी है. लगातार बढ़ती ठंड से जहां लोग कांप रहे हैं तो, वहीं, कोहरे ने दर्जनों ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें या तो रद्द हैं या फिर देरी से चल रही है.
ट्रेन की धीमी पड़ती रफ्तार से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इस कंपकपाती ठंड में यात्रियों का ट्रेन का घंटों इंतजार करने में बुरा हाल हो रहा है. वहीं, यात्री ठंड से बचने के लिए कंबल का सहारा लेकर ट्रेन आने का इंतजार कर रहे हैं.
जिन ट्रेनों को कोहरे के कारण रद्द किया गया है, वह इस प्रकार है-
12328- देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस.
12369- हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द
22405 और 22406- आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस.
13007 और 13008- गंगा नगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस.
14223 और 14224- राजगीर सारनाथ- बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस.
12024 और 12023- पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस.
19313- इंदौर-पटना एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द.
राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटा 30 मिनट देरी से चल रही है.
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 4 घंटा 30 मिनट देरी से चल रही है.