लखीसराय: बिहार के लखीसराय के हलसी प्रखंज के मध्य विद्यालय महरथ में मिड डे मील खाने से 50 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. आशंका जताई जा रही है कि मिड डे मिल बनाने के दौरान छिपकली गिरने से बच्चे बीमार पड़ गए हैं. सभी बच्चों को सिकंदरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार महरथ मध्य विद्यालय में जब लखीसराय के हलसी इलाके के बच्चे पढ़ने आते हैं और बच्चों ने जैसे ही मिड डे मिल खाया उनकी तबियत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगी. आनन फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया.


 



वहीं, अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि बच्चों की तबियत फूड प्वॉइजनिंग की वजह से बिगड़ी है. फिलहाल इलाज होने के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. अस्पताल में अचानक कई बीमार बच्चों के पहुंच जाने से अफरा-तफरी मच गई है.


डॉक्टरों को उम्मीद है कि मंगलवार या बुधवार शाम तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं, लखीसराय के डीएम ने घटना की पूरी जानकारी ली और कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी उचित कार्रवाई होगी वो जरूर होगी.