Patna: बिहार में NDA गठबंधन में शामिल VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani)जिन्हें सन ऑफ मल्लाह (Son of Mallah) भी कहा जाता है, उन्होंने निषाद समाज को आरक्षण देने की एक मुहीम शुरू कर दी है. निषाद समाज को आरक्षण देने के लिए मुकेश सहनी ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत (Union Minister Thawarchand Gehlot) से मुलाकात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि मुलाकात अच्छी रही. हमने कहा है कि निषाद समाज को आरक्षण मिले क्योंकि हम कम संख्या में हैं और साथ ही इसकी फाइल आगे बढ़े.


यह भी पढ़े:- Bihar: शाहनवाज हुसैन-मुकेश सहनी ने ली MLC की शपथ, CM Nitish Kumar भी रहे मौजूद


बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani)ने कहा कि बजट (Budget) से हम हमेशा ही बिहार के लिए कुछ खास की उम्मीद करते हैं. हालांकि, एनडीए (NDA) के नेतृत्व में जो भी सरकार है वह बिहार के विकास के लिए ही काम करेगी, इसकी पूरी उम्मीद है.


वही, मंत्रिमंडल विस्तार पर VIP अध्यक्ष मुकेश साहनी (Mukesh Sahani)ने बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही हो जाएगा. इसमें कोई अड़चन नहीं है. साथ ही वीआईपी (VIP)को और भी एमएलसी का ऑफर या मंत्रिमंडल के ऑफर दिए जाने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा है कि हमें जो भी मिलेगा हमें स्वीकार है.


 यह भी पढ़ें:- बिहार: CM नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर है उनके कैबिनेट के मंत्री, मुकेश सहनी करोड़पति


बिहार में बढ़ते अपराध पर कंट्रोल ना होने पर मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में अपराध जिस तरीके से हो रहा है उसी तरीके से काबू भी हो जाएगा. अपराधी जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे.


वही, LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) के एनडीए (NDA) बैठक में शामिल नहीं होने पर मुकेश सहनी  (Mukesh Sahani)ने कहा कि चिराग पासवान बिहार में भी एनडीए के साथ नहीं थे और इससे साफ जाहिर होता है कि अब चिराग पासवान का एनडीए में कोई जगह नहीं है.