Munger News: मुंगेर में बनेंगे दो-दो रिंग रोड, बजट और रूट फाइनल, देखें कहां-कब से होगा निर्माण

Munger Ring Road: मुंगेर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले को दो-दो रिंग रोड की सौगात देंगे. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आगामी 5 फरवरी को मुंगेर आएंगे और करीब 450 करोड़ की योजना का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.

Jan 30, 2025, 07:11 AM IST
1/6

शहर में हर दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के चारों तरफ से गुजरने वाले एनएच को जोड़ने के लिए दो रिंग रोड बनेगा. दोनों रिंग रोड को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होगा.

2/6

रिंग रोड के निर्माण से दूसरे जिलों में जाने वाली गाड़ियों को शहर में आने से रोका जा सकेगा. इससे जिलेवासियों को जाम से तो मुक्ति मिलेगी. लगभग 65 से 70 हजार की आबादी को रिंग रोड का सीधा लाभ होगा.

3/6

रिंग रोड से यात्रा का समय बचेगा और मुख्य बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि रिंग रोड से तारापुर शहर में यातायात की सुविधा बेहतर होगी.

4/6

पहला रिंग रोड रणगांव-तारापुर-बंशीपुर-धोबई कांवरिया पथ के समानांतर छत्रहार-धर्मराय के आगे बिहमा मोड़ होते हुए सुल्तानगंज-देवघर में मिलेगा. यह बन जाने के बाद  जमुई और देवघर जाने वाले शहर के बाहर-बाहर ही निकल जाएंगे.

5/6

दूसरा रिंग रोड रणगांव से विषय गांव मधुरा-सतखड़िया होते हुए खड़गपुर-तारापुर मार्ग को क्रास कर सुल्तानगंज-देवघर मुख्य पथ पर धौनी गांव के समीप मिलेगा. इसके बनने से बंशीपुर, धोबई, तेघड़ा, औरंगाबाद, गोगाचक, धर्मराय, बिहमा के लोग सीधा लाभान्वित होंगे.

6/6

सुल्तानगंज की ओर से जमुई की ओर जाने वाली गाड़ियां रंणगांव से मानिकपुर,कसब-खानपुर विषय के रास्ते खड़गपुर तारापुर मार्ग पर मिलेगा. इससे शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link