नशे का कारोबार! मधेपुरा में करीब 2 क्विंटल गांजे के साथ तीन गिरफ्तार, एंबुलेंस का करते थे इस्तेमाल
Bihar Police: मधेपुरा में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एंबुलेंस से जा रही लगभग दो क्विंटल गांजे की खेप को बरामद किया. पुलिस ने एंबुलेंस चालक सहित दो महिला को भी गिरफ्तार किया. बरामद गांजा कुल 1 क्विंटल 94 किलो है.
मधेपुरा: Bihar Police: मधेपुरा में गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एंबुलेंस से जा रही लगभग दो क्विंटल गांजे की खेप को बरामद किया. पुलिस ने एंबुलेंस चालक सहित दो महिला को भी गिरफ्तार किया. बरामद गांजा कुल 1 क्विंटल 94 किलो है. पूरा मामला उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भटोनी गांव का है.
2 क्विंटल गांजे के साथ तीन गिरफ्तार
पुरैनी पुलिस ने थाना क्षेत्र के भटोनी गांव से एंबुलेंस से लाखों की अनुमानित राशि का कुल 194 किलो 350 ग्राम गांजा जब्त किया है. जिसके बाद जब्त गांजा को माप अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय की मौजूदगी में तौला गया. अंचलाधिकारी ने बताया की कुल वजन 194 किलो 350 ग्राम हुआ. जो की तीन तरह का पैकिंग में है. जिसमे बड़ा पैकिंग 10 से 12 किलो ,दूसरा 7 से 8 किलो और तीसरा 3 से 3.50 किलोग्राम के आसपास का है. उदाकिशुनगंज एसडीपीओ ने बताया कि पुरैनी पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत भटोनी पूर्वी टोला वार्ड नंबर 4 निवासी सुनील मंडल उर्फ सोनमा पिता स्वर्गीय शिताबी मंडल के द्वारा बाहर से एंबुलेंस गाड़ी पर गांजा का कारोबार कर रहा है.
एंबुलेंस का करते थे इस्तेमाल
इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुरैनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मधेपुरा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सुनील मंडल नामक व्यक्ति अंतर राज्य जलपाईगुड़ी से बाहरी एंबुलेंस से गांजा की तस्करी कर रहा है. जब्त एंबुलेंस पश्चिम बंगाल नंबर WB 41 F 0969 है. जिससे सुनील मंडल के घर पर गांजा उतार रहा था. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी में एक अस्पताल में एंबुलेंस चालक काम करता है. पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार लिया जाएगा.
इनपुट- शंकर कुमार