Adipurush Controversy: सैफ अली खान, कृति सेनन समेत 10 के खिलाफ मुजफ्फरपुर में नोटिस जारी, जानें क्या है पूरा मामला
Adipurush Controversy: वाल्मीकि के रामायण पर आधारित फिल्म ``आदि पुरुष पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
मुजफ्फरपुर: Adipurush Controversy: वाल्मीकि के रामायण पर आधारित फिल्म ''आदि पुरुष पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर दायर परिवाद की सुनवाई करते हुए जिला उपभोक्ता आयोग ने कार्रवाई की और आयोग ने इस मामले में फिल्म के स्टार कास्ट सैफ अली खान, प्रभास व कृति सेनन, निर्माता, निर्देशक सहित 10 लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. बता दें कि जगदीश सिंह नामक शख्स ने मुजफ्फरपुर के जिला उपभोक्ता आयोग में 11 अक्टूबर 2022 को इस मामले में परिवाद दायर किया था. उनका आरोप था कि फिल्म आदि पुरुष में भगवान श्रीराम का गलत चित्रण किया गया है.
16 जून को रिलीज होगी फिल्म
इस मामले की पैरवी कर रहे मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि फिल्म इस साल 16 जून को रिलीज होगी. इससे पूर्व दो मई को जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष निर्माता, निर्देशक, कलाकारों को आयोग ने जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया है. अधिवक्ता एस के झा ने बताया कि फ़िल्म आदिपुरुष का जो टीजर जारी किया गया था, उसमें वाल्मीकि रामायण के मूल का गलत चित्रण किया गया है तथा भगवान राम, हनुमान एवं माता सीता को गलत तरीके से चित्रित किया गया है वाल्मीकि रामायण को धूमिल करने हेतु विरोधी पक्षकारों द्वारा भ्रामक विज्ञापन एवं गलत चित्रण का प्रसारण किया गया था, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विरुद्ध है.
रामायण का गलत चित्रण
साथ-ही-साथ आनेवाली पीढ़ियों के मस्तिष्क में वाल्मीकि रामायण जैसे महाकाव्य का भ्रामक चित्र उत्पन्न करने सम्बन्धी कार्य विरोधी पक्षकारों द्वारा किया किया गया, जो विधि-विरुद्ध है. अधिवक्ता ने बताया कि भगवानपुर निवासी जगदीश सिंह ने पिछले साल 11 अक्टूबर को जिला उपभोक्ता आयोग में परिवाद दायर किया था. इसके बाद आयोग ने सुनवाई की. छठी सुनवाई के बाद आयोग के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायाधीश राजेश कुमार पांडेय ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. अगली सुनवाई दो मई को होगी.
इनपुट- मणितोष कुमार