`मंहगाई पहले डायन थी और अब भौजाई हो गई है`, तेजस्वी ने चुनावी सभा में केंद्र सरकार पर साधा निशाना
बिहार में इस समय उपचुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज गोपालगंज पहुंचे, जहां पर उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया.
Gopalganj: बिहार में इस समय उपचुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज गोपालगंज पहुंचे, जहां पर उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. ये सभा जिले के बिशुनपुर स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित की गई थी.
RJD उम्मीदवार का प्रचार करने पहुंचे थे तेजस्वी
बिहार के गोपालगंज में 3 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होना है. RJD ने गोपालगंज से मोहन प्रसाद गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया था. उनका प्रचार करने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपने 17 साल बीजेपी को मौका दिया है. हमको सिर्फ 3 साल का समय दीजिए और उन्होंने कहा कि अगर 3 साल में विकास आपको नहीं दिखेगा तो अगली बार आप हमें वोट मत दीजिएगा. हमको 17 साल या 5 साल नहीं सिर्फ तीन साल दे दीजिये. 3 साल बाद अगर गोपालगंज में विकास नहीं दिखेगा तो फिर आप खुद फैसला कर लीजियेगा.
मंहगाई को लेकर साधा केंद्र पर निशाना
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले महंगाई डायन थी और अब भौजाई हो गई है. जिस समय बीजेपी सरकार में नहीं थी और सामान थोड़ा सा महंगा होता था, तो महंगाई डायन हो जाती थी लेकिन अब महंगाई उनकी भौजाई हो गई है. पांच सौ रुपये का सिलेंडर 11 सौ में मिल रहा है, लेकिन इसको लेकर कोई भी बात नहीं कर रहा है. सरकार के भविष्य की योजनाओं को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जो भी वादें किये हैं, वो सारे पूरे होंगे.