Bihar News: सीमा शुल्क अधिकारियों ने 9 लाख की चाइनीज लहसुन और 1 करोड़ की विदेशी सुपारी जब्त की
Bihar News: सीमा शुल्क प्रमंडल मुजफ्फरपुर एवं फारबिसगंज के अधिकारीयों द्वारा दो बड़ी कार्यवाई करते हुए दिनांक 02.12.2024 को रूपये 09.82 लाख की चायनीज लहसून एवं दिनांक 03.12.2024 को रूपये 1.405 करोड़ की विदेशी मूल की सुपारी जब्त किया गया.
मुजफ्फरपुरः सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क प्रमंडल मुजफ्फरपुर एवं फारबिसगंज के अधिकारीयों द्वारा दो बड़ी कार्यवाई करते हुए दिनांक 02.12.2024 को रूपये 09.82 लाख की चायनीज लहसून एवं दिनांक 03.12.2024 को रूपये 1.405 करोड़ की विदेशी मूल की सुपारी जब्त किया गया.
विदित हो कि दिनांक 02.12.2024 को सीमा शुल्क (निवारण) प्रमंडल मुजफ्फरपुर के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बेनीपट्टी, मधुबनी के नजदीक तस्करी कर लाए जा रहे है. 1020 किलोग्राम चायनीज लहसुन को पिकअप भान संख्या BR-06GE1979 से जब्त किया गया. जिससे गाड़ी सहित अनुमानित मूल्य 09.82 लाख रुपये है.
अन्य दूसरी कार्रवाई में सीमा शुल्क (निवारण) प्रमंडल फारबिसगंज के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर हरिया बारा टोल प्लाजा, अररिया के नजदीक ट्रक संख्या HR-38AG-5040 से 29750 किलोग्राम (425 जूट बैग) विदेशी मूल की सुपारी को बरामद किया गया. जिसे दिनांक 04.12.2024 को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया. जिसकी ट्रक सहित कुल अनुमानित मूल्य रुपये 1.405 करोड़ है. उपरोक्त दोनों कार्रवाई सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) प्रमंडल मुजफ्फरपुर एवं सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क प्रमंडल फारबिसगंज के नेतृत्व में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई.
फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल है. इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरूरी कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि डॉ यशवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. माननीय आयुक्त महोदय ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसके अतिरिक्त अन्य विभागों, रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैरकानूनी गतिविधि पर पूर्ण विराम लग सकें. इस संबंध में आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक महोदय ने यह भी बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्था के अधिकारियों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!