मुंगेर : तारापुर एवं जमालपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर जारी चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम थम गया है. अब रविवार को इन दोनों नगर निकायों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षद पद के लिए वोट डाले जाएंगे. बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर जमालपुर में कुल जमालपुर बूथ 101 मतदान केंद्र बनाया गया है.जहां कुल 77280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जबकि दूसरी ओर तारापुर में कुल 28 मतदान केंद्र बनाया गया है.जहां लगभग 28 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमालपुर में 12 तथा तारापुर में बनया गया है 4 कलस्टर


तारापुर एवं जमालपुर निकाय चुनाव को लेकर जमालपुर में 12 तथा तारापुर में 4 कलस्टर बनाया गया है.जहां मतदान पार्टी मतदान सामग्री तथा ईवीएम के साथ रुकेंगे तथा दूसरे दिन अपने-अपने निर्धारित बूथ के लिए रवाना होंगे.


मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जमालपुर नप क्षेत्र में कुल 41 पीसीसीपी पार्टी गठित की गई है तथा 11 सेक्टर दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.इसी प्रकार तारापुर में कुल 4 कलस्टर बनाया गया है.वहीं 14 पीसीसीपी पार्टी गठित की गई है.जबकि 4 सेक्टर दंडाधिकारी एवं 1 जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.इसके अलावा दोनों निकाय क्षेत्र में एक-एक पिंक बूथ बनाया गया है.जहां तैनात मतदान दल में सभी सदस्य महिला ही होंगी.इसके अलावा हर बूथ पर 6 मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे.


डायट पूरबसराय से मतदान पार्टी को किया गया रवाना


इधर जमालपुर चुनाव को लेकर मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए कर्मियों को शुक्रवार को मतदान सामग्री उपलब्ध करा दी गई तथा उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में रवाना कर दिया गया है.इस क्रम में डायट पूरबसराय में चल रहे कार्य का एसडीओ सदर सह निर्वाची पदाधिकारी जमालपुर यतेंद्र कुमार पाल, जमालपुर सीओ जयप्रकाश आदि ने मुआयना किया.