मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हो गया है, यहां पर एक नाव पलट गई है. इस नाव में ज्यादातर बच्चे ही सवार थे. नाव के पलटने से 16 बच्चे लापता हो गए हैं. इस घटना के बाद से इलाके के सनसनी मच गई है. घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई है. लोग अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए दुआएं कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन


इस घटना की सूचना मिलने के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया.बच्चों की तलाश लगातार की जा रही है. इस घटना के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ये घटना गायघाट के बेनीबाद ओपी इलाके में मधुपट्टी घाट पर हुई  है, जानकारी के अनुसार नाव पर 33 बच्चे मौजूद थे. अभी तक17 बच्चों को सुरक्षित निकालने में कामयाबी मिली है. हालांकि, 16 अब भी लापता हैं जिनकी तलाश की जारी है.


बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि, "मुजफ्फरपुर के डीएम घटना की जांच कर रहे हैं. इस हादसे में प्रभावित लोगों के परिवारों को सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी"



वहीं डीएम मुजफ्फरपुर का कहना है, ''यह घटना आज सुबह 1030-11 बजे के बीच हुई. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गईं.''