बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के द्वारा युवक के मौत की वजह महुआ शराब बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा है और वो पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



जानें क्या है पूरा मामला


बेगूसराय में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा युवक के मौत की वजह महुआ शराब बताई जा रही है. मृतक की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के परोड़ा निवासी ऋषिकेश कुमार सिंहा के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ऋषिकेश कुमार सिंहा बराबर महुआ शराब का सेवन करते थे और दो दिन पूर्व भी इन्होंने शराब पी थी और उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तब इन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन बीती रात उनकी मौत हो गई. 


स्थानीय लोगों ने सीधे सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि परोरा गांव में कई जगहों पर लंबे समय से महुआ शराब बनाने और बेचने का काम किया जा रहा है और इसकी सूचना पुलिस को लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा भी दी गई . लेकिन पुलिस इस मामले में उदासीन रवैया अपनाते रही और शराब कारोबारी पर कोई कार्रवाई नहीं की जिससे उनके हौसले बुलंद होते गए और आज उसी का परिणाम है कि ऋषिकेश कुमार सिन्हा की शराब पीने से मौत हो गई है. उक्त मामले में भी लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची है.