बगहा: बगहा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और छपरा में जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है. इस मौके पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने इस मौके पर कहा की नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. छपरा में जहरीली शराब पीने से तकरीबन 5 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसी के मद्देनजर बगहा में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और बगहा विधायक रामसिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उठाई  मुआवजा देने की मांग


बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले गए जुलूस में उन्होंने सरकार से छपरा में शराब से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की साथ हीं नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस मौके पर पुतला दहन के बाद राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी पूरी तरह फेल है और अब वे पूरी तरह से मानसिक संतुलन खो चुके हैं. 


बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा की मुख्यमंत्री असंवेदनशील हो गए हैं और उनकी नैतिकता मर गई है. वे शराब पीने वाले को जेल भेजते हैं और शराब कारोबारी को टिकट देते हैं. वहीं, बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि सदन में भी शराब के मामले पर मुख्यमंत्री आपा खो दे रहे हैं और विपक्ष के नेता का माइक बंद करवा देते हैं. यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक है. नीतीश कुमार की कार्यप्रणाली ध्वस्त हो गई है और वे गोपालगंज में महागठबंधन का टिकट शराब कारोबारी को देते हैं. यह दोहरी नीति कतई जायज नहीं है.