Bihar News: नहर किनारे चौर में मिला युवक का शव, परिजनों ने होटल संचालक लगाया आरोप
Bihar News: मुजफ्फरपुर में नहर किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के खखरा गांव के नहर किनारे चौर में एक युवक का शव अचेत अवस्था में मिला है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने परिजन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजन के साथ भारी संख्या में मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.सूचना मिलते ही तुर्की ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के खखरा गांव के राधे श्याम ओझा के पुत्र अनीस कुमार के रूप में हुई है. जो आज अपनी चाची के श्राद्ध कर्म का हजामत बना कर घर से निकला था.
परिजन ने एक होटल संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने बाद परिवार के महिलाओ में चीख पुकार मची हुई है और परिवार के सभी सदस्यों कहना है कि होटल संचालक से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. इसके बाद होटल संचालक ने उसके खिलाफ थाने में मारपीट और धमकी देने का प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद आज उसका शव मिलने की सूचना लोगों को मिली. जिसके मुंह से झाग निकल रहा था. मृतक युवक स्कूल की गाड़ी चलने का काम करता था.
घटना के बाद परिजनों से लेकर ग्रामीणों में होटल संचालक के विरुद्ध आक्रोश है.ग्रामीणों का कहना है कि अगर होटल संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम लोग उग्र हो जाएंगे. पूरे मामले को लेकर तुर्की ओपी के एसआई दिनेश कुमार ने बताया की एक युवक का डेड बॉडी बरामद हुआ है. जिसका नाम मनीष कुमार ओझा है और उसकी उम्र 30 वर्ष है, जिसका डेड बॉडी अचेता अवस्था में बरामद किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- मणितोष कुमार