Munger: मुर्गे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, बाजार में हुआ पथराव
मुंगेर में मुर्गे को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें दुकानदार का सिर फट गया.
Munger: मुंगेर में मुर्गे को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें दुकानदार का सिर फट गया. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.
मुर्गे के मूल्य पर हुई लड़ाई
दरअसल, जिले मुफस्सिल थाना के तीन बटिया के पास पूरबसराय ढाला के कुछ लोग ऑटो से मुर्गा खरीदने आए थे. इस दौरान ही ग्राहक और दुकानदार के दौरान जमकर बहस हो गई. मुर्गे की कीमत को लेकर दुकानदार और ग्राहकों के बीच विवाद बढ़ गया. आपे से बाहर होने की वजह से ग्राहकों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया. जिससे दुकानदार जावेद का सिर फट गया.
ये भी पढ़ें: Munger में घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिला, ससुरालवालों ने जला कर की हत्या
दुकानदार पर हुए हमले से स्थानीय लोगों ने ग्राहकों को पकड़ने की कोशिश लेकिन वो भागने में सफल रहे. इसके बाद गुस्साए स्थानीय लोग हमलावर ग्राहकों के घर पर उन्हें पकड़ने के लिए पहुंच गए.
पुलिस ने शांत कराया मुद्दा
इस दौरान स्थानीय लोगों और ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा बढ़ गया और दोनों तरह से पथराव शुरू हो गया. जिस वजह से पूरबसराय बजार में भगदड़ मच गई. पथराव की जानकारी होने के आबाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मामले को शांत कराया.पीड़ित के भाई मोहम्मद चांद ने बताया की उसका भाई जावेद मुर्गे की दुकान चलाता है. यहां कुछ लोग मुर्गे खरीदने आए और लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. पीड़ित के भाई ने कहा है कि वो आरोपी को चहेरे से पहचानते है. फिलहाल बाज़ार में भारी मात्रा में पुलिस तैनात है.