Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 16 अक्टूबर, 2024 दिन बुधवार को एक प्रेमी की पिटाई का मामला सामने आया है. यह घटना तब हुई जब एक प्रेमी-प्रेमिका कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे. इस दौरान लड़के का बड़ा भाई वहां आ गया और मुजफ्फरपुर के कचहरी परिसर में ही प्रेमी की पिटाई कर दी. लव मैरिज का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला. लड़के के बड़े भाई पर आरोप है कि उसने प्रेमी को दौड़ा दौड़ाकर पिटाई की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, ब्रह्मपुरा निवासी युवक मो. रईस मालीघाट की लड़की शमा परवीन से पिछले पांच वर्षों से प्रेम करता था. दोनों शादी के लिए तैयार थे, लेकिन लड़की के परिजन इसके लिए राजी नहीं थे. लड़के के घरवाले भी इस विवाह के खिलाफ थे. बुधवार को लड़का अपने घर से निकला और अपनी प्रेमिका को लेकर कोर्ट मैरिज के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर कोर्ट गया. 


मुजफ्फरपुर कोर्ट में लड़के का बड़ा भाई भी पहुंच गया और उसे शादी करने से मना करने लगा. इस दौरान दोनों भाइयों में कहासुनी हुई और बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को थप्पड़ जड़ दिया. प्रेमी लड़के को बड़े भाई और उसके दोस्तों ने समाहरणालय परिसर में दौड़ा दौड़ाकर पीटा. इसके बावजूद लड़का नहीं माना, जिसके बाद उसका बड़ा भाई वहां से चला गया.


यह भी पढ़ें:Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब पीने से बिहार में 26 लोगों की मौत


मामला शांत होने के बाद प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर शादी करने रजिस्ट्री कार्यालय चले गए. प्रेमी युवक ने बताया कि हम दोनों ने शादी कर लिया है. घरवालों से यही कहना चाहते है कि हमें अकेला छोड़ दें. हमे अपनी जिंदगी आजादी से जीने दें. 


रिपोर्ट: मणितोष कुमार


यह भी पढ़ें:सरकार! पहले सबूत देख लीजिए, कैसे जमीन के परिमार्जन के लिए मांगा जा रहा नजराना


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!