मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और लगातार वारदात पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर का है. यहां स्कूल से लौटने के दौरान निजी विद्यालय के तीसरी कक्षा का छात्र का अपहरण कर लिया गया है. परिजनो ने थाना में देर शाम आवेदन देते हुए पुत्र का अपहरण हो जाने की बात बताया है. घटना की जानकारी होते ही एसएसपी राकेश कुमार मौके पर पहुंच कर मामले में जांच की. इस दौरान जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो उसमे दिखा कि एक बाइक पर सवार दो लोग उस छात्र को ले जाते हुए देखा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



अपहृत छात्र के पिता पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि उसका पुत्र सुलभ कुमार अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर के एक निजी विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ता था और वह स्कूल वैन से आता जाता था, लेकिन आज छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंचा तो स्कूल वैन के चालक से फोन कर पूछा तो बताया कि वह छात्र सुलभ को ड्रॉप कर दिया था. जिसके बाद परिजनों ने इधर उधर खोजबीन की. लेकिन जब बच्चा नही मिला तो उन्होंने थाने में पुत्र सुलभ का अपहरण हो जाने का मामला दर्ज कराया है.


घटना की जानकारी होते ही एसएसपी राकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को दिखा गया.  जिसमे दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो लोग उस छात्र को ले जाते हुए देख रहे हैं. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वो जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लेंगे. 


(रिपोर्ट - मणितोष कुमार)