मुजफ्फरपुर के दुबहा में पैसे के लेनदेन के विवाद में फल व्यवसायी ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बार-बार पैसे को लेकर उसे परेशान किया जा रहा था. जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड कर ली है. उधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दुबहा : मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में पैसे के लेन देन में एक फल व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव के वार्ड संख्या 2 के रहने वाले 50 वर्षीय संजीव झा के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक पैसे के लेनदेन के विवाद के कारण संजीव डिप्रेशन में था.
क्या है पूरा मामला
परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बार-बार पैसे को लेकर उसे परेशान किया जा रहा था. जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड कर ली है. उधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरे मामले को लेकर सकरा थाना के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि आत्महत्या की बात आ रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को परिजनों ने अब तक लिखित शिकायत नहीं दी है. शिकायत दर्ज कराने के बाद छानबीन में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मृतक संजीव झा के परिजनों के अनुसार उन्होंने किसी से रुपये उधार लिए हुए थे. समय पर रुपये नहीं देने के कारण वो काफी परेशान थे. शायद इसी कारण उन्होंने फांसी लगा ली. जब घटना सूचना मिली तो एएसआई सुनील थापा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. तो देखा कि संजीव झा पंखे से लटके हुए थे. साथ ही कहा कि पुलिस ने सभी छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा
इनपुट-मणितोष कुमार