Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर एनटीपीसी का बिजली उत्पादन के क्षेत्र में जलवा दिखाई दिया. एनटीपीसी कांटी को बिहार में पहला और देश में दसवां स्थान मिला है. साथ ही विकास के क्षेत्र में एनटीपीसी कांटी का अतुलनीय योगदान रहा है. एनटीपीसी कांटी परियोजना प्रमुख ने इस बात को लेकर कहा कि मुजफ्फरपुर एनटीपीसी कांटी अपने व्यावसायिक संचालन कामों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत क्षेत्र के विकास के लिए भी हरसंभव कदम उठा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, 19 मार्च, 2024 दिन मंगलवार को एनटीपीसी कांटी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परियोजना प्रमुख मधु एस ने कहा कि कांटी स्टेशन एनटीपीसी के नॉन पीट हैड स्टेशन में बिहार में पहले स्थान पर और देश मे दसवां स्थान प्राप्त किया है, जो गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि यूनिट 3 ने बिजली उत्पादन के मामले मे 208 दिनों का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया और 197 दिनों के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर लिया. 


परियोजना प्रमुख ने कहा कि कांटी स्टेशन ने सभी की कार्यकुशलता के फलस्वरूप सदैव इतिहास रचा है. इस साल 2023 - 24 के दौरान कांटी स्टेशन ने अभी तक इस वित्तीय वर्ष में 2991.94 मेगावाट विद्युत का उत्पादन कर एमओयू टार्गेट को प्राप्त कर लिया है. इस साल ऐश यूटिलाइजेशन का कार्य मानक 100 प्रतिशत से बढ़कर 119% प्राप्त किया गया. जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. 


यह भी पढ़ें: बिजली बिल उस समय से जोड़कर भेजा गया, जब ग्राहक पैदा भी नहीं हुआ था!


उन्होंने कहा कि एनटीपीसी कांटी स्वास्थ्य, सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करती है. परियोजना प्रमुख यह भी दावा किया है हमारे यहां पिछले चार साल में किसी प्रकार की दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही बिजली उतपादन के क्षमता बढ़ने के क्रम में कोशिश जारी है.