मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में एक दुखद हादसा हुआ, जहां 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. यह घटना साहेबगंज प्रखंड के बंगरा निजामत चौड़ इलाके में हुई, जहां बिजली का तार बदला जा रहा था. इसी दौरान तीन मजदूर बिजली के पोल के पास आराम कर रहे थे, तभी अचानक तार से करंट लगने से तीनों झुलस गए. इस हादसे में मीनापुर थाना क्षेत्र के रामस्वर्थ राम के बेटे सूरज कुमार की मौत हो गई. बाकी दो मजदूरों, मुकेश कुमार (तुर्की थाना) और सुनील कुमार (नीरपुर सरैया गांव) की हालत गंभीर है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. तीनों मजदूरों को साहेबगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सूरज को मृत घोषित कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली के ठेकेदार ने बताया कि मजदूर पोल के पास आराम कर रहे थे, जब उन्हें करंट लगा. साहेबगंज थाना प्रभारी सिकंदर कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सूरज कुमार की मौत हो गई है और बाकी दोनों मजदूरों का इलाज जारी है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है, और मामले की जांच की जा रही है.


इसके अलावा मुजफ्फरपुर के गायघाट में भी एक अन्य दुर्घटना हुई. बरुआ चौक से मछली बेचकर लौट रहे एक व्यापारी गगनदेव सहनी को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में गगनदेव गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. गगनदेव सहनी की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है और वह बोचहां चौक के पास के निवासी थे. टक्कर के बाद पिकअप थोड़ी दूर जाकर पलट गई और चालक वहां से फरार हो गया.


ये भी पढ़िए- PM Modi ने किया बिरसा मुंडा को नमन, जनजातीय गौरव दिवस पर दी शुभकामनाएं