बगहा: Nag Nagin Dance: सावन महीना शुरू होते ही नाग-नागिन का जिक्र होना भी शुरू हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी महीने में भगवान शिव के अलावा नाग की भी पूजा होती है. सावन के मौसम में सांप के जोड़े कई जगहों पर नृत्य करते हुए भी मिल जाएंगे. सावन के पहले दिन बिहार के बगहा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां बगीचे में सांप के जोड़े को डांस करते हुए देखे गया. नाग-नागिन का यह नृत्य ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बगहा से सटे रतन माला गांव में सावन माह के पहले ही दिन नाग नागिन के प्रेम मिलन का एक ऐसा नजारा दिखा जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां गांव के एक बगीचे में करीब आधा घंटे तक नाग नागिन का जोड़ा प्रेम मिलन में डूबा रहा. जैसे हीं लोगों तक इस बात की सूचना पहुंची तो इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोग वीडियो बनाने लगे. ऐसे में नाग नागिन के प्रेम मिलन में खलल पड़ गया और ये जोड़े झाड़ियों में गायब हो गए।


ग्रामीणों के मुताबिक सावन के महीने में भगवान शंकर महादेव की पूजा की जाती है और उनके साथ ही सर्प की भी पूजा होती है. नाग नागिन का जोड़ा विरले ही नजर आते हैं और वह भी प्रेम मिलन करते. सावन में इनका दिखना ऐसे दिखना किसी आश्चर्य नजारा से कम नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक ये नाग नागिन का जोड़ा गेंहुअन सांप था. जो की कोबरा काफी विषैला व जहरीला होता है. फिलहाल ग्रामीणों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें की सावन का मौसम अमूमन सभी जानवरों के लिए मेटिंग का समय होता है.


इनपुट- इमरान अजीज


ये भी पढ़ें- RJD Foundation Day: स्थापना दिवस पर लालू यादव ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश को तोड़ रहे हैं PM