करंट लगने से हुई युवक की मौत, घरवालो ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां बिजली के पोल में चिपक गया.बाद में युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. यहां बिजली के पोल में चिपक गया.बाद में युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
करंट लगने से हुई मौत
ये घटना मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के खबरा रोड स्थित पानी के टंकी के समीप की है. बताया जा रहा है कि बिजली के पोल में करंट दौड़ रहा था. इसी दौरान युवक ने फोन पर बात करते हुए अपना हाथ पोल पर रख दिया. जिसके बाद करंट लगने से उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम सोनू कुमार है, वो सदर थाना क्षेत्र के पताही का रहने वाला था. वर्तमान में काजीमोहम्मदपुर थाने के मझौलिया इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
इस घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि अगर बिजली के पोल में करेंट नहीं होता तो उनके बेटे की मौत नहीं होती. परिजनों ने बताया कि सोनू कुमार काम के लिए गया था. वह टेंट का कुछ सामान लेकर जा रहा था. इसी दौरान फोन पर बात करते हुए उसने बिजली के पोल पर हाथ रख दिया था. जिसके बाद उसकी करेंट लगने से मौत हो गई.
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. बता दें कि कुछ महीनों पहले भी स्टेशन रोड में भी बिजली के पोल से चिपकने से दरभंगा के एक युवक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़िये: संदेहास्पद स्थिति में हुई युवक की मौत, बहन ने भाभी पर लगाया हत्या का आरोप