मुंगेर: बिहार के मुंगेर नगर निगम में शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने निगम में एकजुट होकर पार्षदों के विरुद्ध हंगामा किया. बता दें कि कुछ दिन पूर्व वार्ड पार्षदों के द्वारा सफाई कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. इस मामले के बाद से सफाईकर्मी आक्रोशित थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले को लेकर मुंगेर सफाई कर्मचारी संघ के मंत्री ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि की आए दिन दबंग वार्ड पार्षदों के द्वारा सफाई कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की जाती है. वहीं, सफाई कर्मियों के साथ नगर निगम के द्वारा आर्थिक शोषण भी किया जाता है.


महतो ने कहा कि विगत कई वर्षों से लंबित वेतनमान, सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन, मानदेय में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर आज सभी सफाई कर्मियों ने निगम में हंगामा किया और एक मेमोरंडम नगर आयुक्त को दिया.


वहीं, सफाई कर्मी कारेलाल ने बताया की निगम के मनमानी से अब सफाईकर्मी काफी परेशान हो गए है. पूर्व में भी कई मुद्दों पर निगम प्रशासन औ सफाईकर्मियों के बीच समझौते हो चुके है, लेकिन निगम ने उन समझौतों पर भी अब तक अमल नहीं किया है. कारेलाल ने कहा कि अगर निगम अब भी नहीं चेता तो आगामी 19 नवंबर से सभी सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएगें.