Asian Hockey Championship: बिहार के राजगीर में महिला एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप (Asian Hockey Championship) चल रहा है. इसमें कुछ ऐसा हुआ कि बिहार को शर्मसार होना पड़ रहा है. एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गोली की रफ्तार से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में स्टेडियम में बज रहे गाने के बोल को सुनकर कोई भी सरमा जाए और किसी का भी सिर शर्म से झुक जाए. ये ऐसा गाना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, राजगीर में महिला एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप में भारत समेत कुल 6 देशों की महिला टीमें हिस्सा लेने आईं हैं. मैच के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए चीयरलीडर्स भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. इस दौरान चीयरलीडर्स को भोजपुरी गाने पर डांस कराया जा रहा है. गाना भी कोई सभ्य वाला नहीं, बेहद अश्लील वाला. सोशल मीडियो पर वायरल वीडियो सुना जा सकता है कि एक भोजपुरी गाना बज रहा है, जिसके बोल हैं गोदी में लेकर जानी खो दी ए जीजा जी.


महिला एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप में ऐसे भोजपुरी के अश्लील गाने बजने की वजह से लोग भड़क गए. सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने आयोजक आ गए और ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि अपने मधुर गानों के लिए किसी दौर में मशहूर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अश्लीलता ही आयोजकों को परोसने के लिए मिली है.


एक यूजर ने लिखा- 'दुखद है! बिहार के अधिकारी बेहतर संगीत का सेंस खो बैठे हैं. हैरत होती है कि इसी राज्य ने हाल ही में शारदा सिंहा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. एक और यूजर लिखा कि इंटरनेशनल अश्लीलता फैलाई जा रही है बिहार के द्वारा शर्मनाक! अश्लील तारीके का अंतरराष्ट्रीय मैच में गाना बजाकर बिहार को कौन बदनाम कर रहा है? 


यह भी पढ़ें:किशनगंज का बेशर्म हेल्थ विभाग! पोस्टमार्टम से पहले लाश के साथ किया ये काम


आप एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप के दौरान बजे गाने के बारे में भी जान लीजिए. भोजपुरी गाने की अश्लीलता को इन लाइनों से समझा जा सकता है. गोदी में लेके जनी खोदीं, ए जीजा जी...हट जइबू का, तू कोरा में से हट जइबू का? एक बेर छुइये देनी त, बोलऽ, घट जइबू का? अपना-हमरा में अंतर नइखीं देखत का? (अरे), अरे-ना, ए जीजा, अभी हम बच्चा बानी जी, कुछ गड़बड़ ना करीं, उमरिया के कच्चा बानी जी.... खुस करऽ ना, तू मन मोरा खुस करऽ ना, बाटे बहुते बेचैनी, महसूस करऽ ना.


यह भी पढ़ें:ABHA Card Benefits: आपके पास है आभा कार्ड तो तुरंत होगा इलाज, जानिए कैसे बनवाएं


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!