बिहार के इन 6 जिलों में बेखौफ होकर चलेंगी महिलाएं, डायल 112 करेगी कवर, 10 प्वाइंट में समझिए
Bihar Latest News: डायल 112 सुरक्षित सफर सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 5 सितंबर से छह जिलों- पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय और नालंदा में शुरू होगी. इसके बाद 15 सितंबर से पूरे राज्य में लागू की जाएगी.
Bihar: बिहार में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बिहार पुलिस सुरक्षित सफर सुविधा शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत पुलिस का महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि वे यात्रा करते समय और सुरक्षित रूप से अपने घर पहुंच सकें. ऐसा करने वाला तेलंगाना और हरियाणा के बाद बिहार तीसरा राज्य होगा. सुरक्षित सफर सुविधा के तहत, महिलाएं टोल-फ्री नंबर: 112 डायल कर सकती हैं और अपने स्थान तक सुरक्षित पहुंचने तक पुलिस को अपने रूट की जानकारी दे सकती हैं. चलिए 10 प्वाइंट में समझते हैं.